कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को विशेष जांच समिति ने पूर्व खेल मंत्री द्वारा दिए गए 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने के बयान को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है.
श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संगकारा को विशेष समिति ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस विश्वकप में संगकारा टीम के कप्तान थे.
इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर उपुल थरंगा से भी समिति ने मंगलवार को पूछताछ की है. थरंगा विशेष जांच समिति के सामने पेश हुए.
थरंगा ने उस मैच में 20 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए थे और जहीर खान का शिकार बने थे.
थरंगा से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अरविंद डी सिल्वा से कथित तौर पर मंगलवार को तकरीबन छह घंटे पूछताछ की गई थी.
खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे ने दावा किया था 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच फिक्स था.
उन्होंने कहा था,"2011 विश्व कप फाइनल फिक्स था, मैं अपनी बात पर कायम हूं. ये तब हुआ था जब मैं खेल मंत्री था."
उन्होंने पिछले महीने कहा था,"मैं हालांकि देश की खातिर जानकारी साझा नहीं कर सकता. भारत के खिलाफ 2011 में खेला गया मैच, हम जीत सकते थे, लेकिन वो फिक्स था."
उन्होंने कहा था,"मैं ये पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं और मैं इस पर बहस करने को भी तैयार हूं. लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मैं कहीं इसमें किसी क्रिकेटर को न शामिल कर दूं. हालांकि एक निश्चित समूह मैच को फिक्स करने में शामिल जरूर था."
इन आरोपों के बाद 2011 विश्व कप में श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगकारा ने इस मामले में सबूत मांगे थे.
उन्होंने कहा था,"फिर किसी को अटकलें लगाने नहीं चाहिए और इसकी गहराई में जाना चाहिए. यही कड़ी कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए."
-
Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020
श्रीलंका के एक और पूर्व कप्तान महेला जयावर्धने ने लिखा था,"चुनाव पास में हैं तो लगता है कि सर्कस शुरू हो गया है. नाम और सबूत."