शारजाह : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रिकॉर्ड सात बार आउट करने के बाद इसे विशेष उपलब्धि करार दिया.
यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन ने कसा ECB पर तंज, पढ़िए TWEET
संदीप ने कोहली को सात रन पर आउट करके सनराइजर्स की शनिवार को आरसीबी पर पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल में कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड संदीप के नाम पर दर्ज है.
आईपीएल में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का संयुक्त रिकॉर्ड भी संदीप के नाम पर दर्ज हो गया है. जहीर खान ने भी महेंद्र सिंह धोनी को सात बार आउट किया था.
भारत की तरफ से दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पंजाब के इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, "कोहली इस खेल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका विकेट लेना हमेशा विशेष होता है."
संदीप ने गेंदबाजी में अपनी योजना के बारे में कहा, "मैंने जितना संभव हो पाया ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी की और विविधता बनाये रखी. गेंद अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी क्योंकि यहां पिच में नमी थी. हमारी रणनीति कारगर साबित हुई."
यह भी पढ़ें- लगातार तीन मैच गंवाना डरावना अहसास : एबी डिविलियर्स
उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने पहला ओवर किया और मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं जल्द से जल्द पिच को समझकर बाकी गेंदबाजों को उसके बारे में बताऊं. मैंने यह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभायी."