ETV Bharat / sports

ब्लैक लाइव्स मैटर मामले पर सैमी ने किया नगिदी का समर्थन - Lungi Nagidi

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों द्वारा लुंगी नगिदी की निंदा करने पर डैरेन सैमी ने कहा है कि ये बताता है कि हमें क्यों इस समय भी कहना पड़ रहा है 'ब्लैक लाइव्स मैटर'.

सैमी
सैमी
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:34 PM IST

जोहान्सबर्ग: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने ब्लैक लाइव्स मैटर अंदोलन पर लुंगी नगिदी द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों द्वारा नगिदी की निंदा करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. सैमी ने कहा है नगिदी की आलोचना बताता है कि नस्लभेद के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी है.

सैमी ने ट्वीट किया,"सच्चाई ये है कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों को नगिदी के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में बोलने से परेशानी होना बताता है कि क्यों हमें इस समय भी कहना पड़ रहा है कि ब्लैक लाइव्स मैटर. भाई हम तुम्हारे साथ हैं."

  • The fact that some past players have an issue with @NgidiLungi stance on #blacklivesmatter movement is actually the reason why we are still here today saying black lives matter. Smfh 😡😡😡#standupbrother we here with u ✊🏿✊🏿✊🏿✊🏿✊🏿

    — Daren Sammy (@darensammy88) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नगिदी ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को इस आंदोलन के साथ खड़े होना चाहिए, खासकर इस देश का इतिहास देखने के बाद.

पूर्व कप्तान डैरेन सैमी
पूर्व कप्तान डैरेन सैमी

नगिदी ने कहा था,"एक राष्ट्र के तौर पर, नस्लभेद को लेकर हमारा वो अतीत है जो काफी मुश्किल है. इसलिए ये निश्चित तौर पर ऐसी चीज है जिसे हम एक टीम के तौर पर देखेंगे और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो मैं खुद इस मुद्दे को उठाऊंगा."

उन्होंने कहा था,"ये ऐसी चीज है जिसे हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए, जैसा कि पूरा विश्व ले रहा है."

लुंगी नगिदी
लुंगी नगिदी

दक्षिण अफ्रीका के कुछ पूर्व खिलाड़ियों- बोएटा डिपेनार, पैट सिमकॉक्स, रुडी स्टेन ने इस बयान के बाद नगिदी की आलोचना की थी और कहा था कि दक्षिण अफ्रीका को श्वेत किसानों की मौत पर भी बयान देना चाहिए.

जोहान्सबर्ग: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने ब्लैक लाइव्स मैटर अंदोलन पर लुंगी नगिदी द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों द्वारा नगिदी की निंदा करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. सैमी ने कहा है नगिदी की आलोचना बताता है कि नस्लभेद के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी है.

सैमी ने ट्वीट किया,"सच्चाई ये है कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों को नगिदी के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में बोलने से परेशानी होना बताता है कि क्यों हमें इस समय भी कहना पड़ रहा है कि ब्लैक लाइव्स मैटर. भाई हम तुम्हारे साथ हैं."

  • The fact that some past players have an issue with @NgidiLungi stance on #blacklivesmatter movement is actually the reason why we are still here today saying black lives matter. Smfh 😡😡😡#standupbrother we here with u ✊🏿✊🏿✊🏿✊🏿✊🏿

    — Daren Sammy (@darensammy88) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नगिदी ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को इस आंदोलन के साथ खड़े होना चाहिए, खासकर इस देश का इतिहास देखने के बाद.

पूर्व कप्तान डैरेन सैमी
पूर्व कप्तान डैरेन सैमी

नगिदी ने कहा था,"एक राष्ट्र के तौर पर, नस्लभेद को लेकर हमारा वो अतीत है जो काफी मुश्किल है. इसलिए ये निश्चित तौर पर ऐसी चीज है जिसे हम एक टीम के तौर पर देखेंगे और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो मैं खुद इस मुद्दे को उठाऊंगा."

उन्होंने कहा था,"ये ऐसी चीज है जिसे हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए, जैसा कि पूरा विश्व ले रहा है."

लुंगी नगिदी
लुंगी नगिदी

दक्षिण अफ्रीका के कुछ पूर्व खिलाड़ियों- बोएटा डिपेनार, पैट सिमकॉक्स, रुडी स्टेन ने इस बयान के बाद नगिदी की आलोचना की थी और कहा था कि दक्षिण अफ्रीका को श्वेत किसानों की मौत पर भी बयान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.