ETV Bharat / sports

सचिन ने दी शेफाली को सलाह, अपने सपनों का पीछा करो क्योंकि सपने सच होते हैं - शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट किया था जिसके जवाब में सचिन ने कहा, 'आपसे हुई मुलाकात काफी अच्छी रही, शेफाली. आपसे पता चला कि आप किस तरह मेरा अंतिम रणजी मैच देखने के लिए लाहली पहुंची थीं और अब आपको भारत के लिए खेलते हुए देखना शानदार है.'

SACHIN TENDULKAR
SACHIN TENDULKAR
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:28 AM IST

मेलबर्न: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को छह साल से भी अधिक समय पहले लाहली में उनके अंतिम रणजी ट्रोफी मैच में खेलते हुए देखने पहुंची थी और इस महान क्रिकेटर ने अब उनके विदाई घरेलू मैच में पहुंचने के लिए इस 16 साल की क्रिकेटर की सराहना की है.

शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा

शेफाली को जवाब देते हुए तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'आपसे हुई मुलाकात काफी अच्छी रही, शेफाली. आपसे पता चला कि आप किस तरह मेरा अंतिम रणजी मैच देखने के लिए लाहली पहुंची थीं और अब आपको भारत के लिए खेलते हुए देखना शानदार है.'

उन्होंने कहा, 'अपने सपनों के पीछे जाती रहो क्योंकि सपने सच होते हैं. खेल का लुत्फ उठाओ और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो.'

शेफाली और सचिन के ट्वीट
शेफाली और सचिन के ट्वीट

तेंदुलकर ने अपना आखिरी रणजी मैच लाहली में मुंबई की ओर से हरियाणा के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था.

इससे पहले, शेफाली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन के साथ एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा था, 'मैं इस खेल से सचिन सर के कारण ही जुड़ी. मेरा पूरा परिवार उन्हें ना सिर्फ आदर्श मानता है बल्कि उनकी पूजा भी करता है. आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मैं अपने बचपन के नायक से मिली. ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.'

शेफाली वर्मा का ट्राई सीरीज में प्रदर्शन
शेफाली वर्मा का ट्राई सीरीज में प्रदर्शन

पिछले नवंबर में शेफाली ने सचिन तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ा था. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं थी.

वे 2020 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम की सदस्य थीं जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

मेलबर्न: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को छह साल से भी अधिक समय पहले लाहली में उनके अंतिम रणजी ट्रोफी मैच में खेलते हुए देखने पहुंची थी और इस महान क्रिकेटर ने अब उनके विदाई घरेलू मैच में पहुंचने के लिए इस 16 साल की क्रिकेटर की सराहना की है.

शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा

शेफाली को जवाब देते हुए तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'आपसे हुई मुलाकात काफी अच्छी रही, शेफाली. आपसे पता चला कि आप किस तरह मेरा अंतिम रणजी मैच देखने के लिए लाहली पहुंची थीं और अब आपको भारत के लिए खेलते हुए देखना शानदार है.'

उन्होंने कहा, 'अपने सपनों के पीछे जाती रहो क्योंकि सपने सच होते हैं. खेल का लुत्फ उठाओ और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो.'

शेफाली और सचिन के ट्वीट
शेफाली और सचिन के ट्वीट

तेंदुलकर ने अपना आखिरी रणजी मैच लाहली में मुंबई की ओर से हरियाणा के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था.

इससे पहले, शेफाली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन के साथ एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा था, 'मैं इस खेल से सचिन सर के कारण ही जुड़ी. मेरा पूरा परिवार उन्हें ना सिर्फ आदर्श मानता है बल्कि उनकी पूजा भी करता है. आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मैं अपने बचपन के नायक से मिली. ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.'

शेफाली वर्मा का ट्राई सीरीज में प्रदर्शन
शेफाली वर्मा का ट्राई सीरीज में प्रदर्शन

पिछले नवंबर में शेफाली ने सचिन तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ा था. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं थी.

वे 2020 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम की सदस्य थीं जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.