ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल रहा: इयान बिशप

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 12:20 PM IST

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, "मैंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी, उनमें से सचिन तेंदुलकर एक थे जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता था."

Ian Bishop
Ian Bishop

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान कमेंटेटर इयान बिशप ने हाल ही में खुलासा किया कि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे कठिन था.

बिशप ने कहा, ''मैंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी, उनमें से सचिन तेंदुलकर एक थे जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता था. वह हमेशा स्ट्रेट लाइन में हिट किया करते थे.''

उन्होंने कहा, ''मैंने सचिन के खिलाफ कुल 9 मैच खेले- चार टेस्ट और पांच वनडे खेला था. मैंने उन्हें तीन बार आउट भी किया. दो बार मैंने सचिन को उस समय आउट किया था, जब वह शतक के करीब थे.'

Ian Bishop, Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

बता दें कि तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लेने से पहले दो दशक तक भारतीय क्रिकेट में दबदबा बनाया हुआ था जिसमें उनके नाम कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड रहे जिसमें टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल हैं.

सचिन ने 463 वनडे में 18426 और 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने शतकों का शतक जड़ा है.

Ian Bishop, Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर और उनकी शानदार तकनीक के कारण उनकी टीम को सिर्फ इस महान भारतीय बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति बनाने के लिए कई बैठकें करनी पड़ती थीं.

हुसैन ने याद करते हुए कहा, "जब मैं सर्वकालिक बल्लेबाजों की बात करता हूं तो सचिन तेंदुलकर की तकनीक शानदार थी. जब मैं इंग्लैंड का कप्तान था तो मुझे याद नहीं कि हम सिर्फ तेंदुलकर को आउट करने पर चर्चा के लिए कितनी टीम बैठकें किया करते थे."

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान कमेंटेटर इयान बिशप ने हाल ही में खुलासा किया कि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे कठिन था.

बिशप ने कहा, ''मैंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी, उनमें से सचिन तेंदुलकर एक थे जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता था. वह हमेशा स्ट्रेट लाइन में हिट किया करते थे.''

उन्होंने कहा, ''मैंने सचिन के खिलाफ कुल 9 मैच खेले- चार टेस्ट और पांच वनडे खेला था. मैंने उन्हें तीन बार आउट भी किया. दो बार मैंने सचिन को उस समय आउट किया था, जब वह शतक के करीब थे.'

Ian Bishop, Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

बता दें कि तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लेने से पहले दो दशक तक भारतीय क्रिकेट में दबदबा बनाया हुआ था जिसमें उनके नाम कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड रहे जिसमें टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल हैं.

सचिन ने 463 वनडे में 18426 और 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने शतकों का शतक जड़ा है.

Ian Bishop, Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर और उनकी शानदार तकनीक के कारण उनकी टीम को सिर्फ इस महान भारतीय बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति बनाने के लिए कई बैठकें करनी पड़ती थीं.

हुसैन ने याद करते हुए कहा, "जब मैं सर्वकालिक बल्लेबाजों की बात करता हूं तो सचिन तेंदुलकर की तकनीक शानदार थी. जब मैं इंग्लैंड का कप्तान था तो मुझे याद नहीं कि हम सिर्फ तेंदुलकर को आउट करने पर चर्चा के लिए कितनी टीम बैठकें किया करते थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.