हैदराबाद : मंगलवार को आईपीएल का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो मैसेज दिया है जो मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है. तेंदुलकर इस फ्रेंचाइजी के काफी करीब हैं, पहले वे इसके लिए खेलते थे अब वे इसके सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में हमें अपने स्तर का पता चलेगा : मिडफील्डर सुमित
उन्होंने कहा कि जब आप मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतरते हो तो आप अकेले नहीं होते, आपके साथ एक बहुत बड़ी फोर्स होती है.
-
🗣️ "When you go out to play for Mumbai Indians, it's not just you, an entire force is with you!" - @sachin_rt #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/t83wOFiFDl
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🗣️ "When you go out to play for Mumbai Indians, it's not just you, an entire force is with you!" - @sachin_rt #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/t83wOFiFDl
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 9, 2020🗣️ "When you go out to play for Mumbai Indians, it's not just you, an entire force is with you!" - @sachin_rt #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/t83wOFiFDl
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 9, 2020
उन्होंने वीडियो में कहा, "जब आप मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतरते हो तो आप अकेले नहीं होते, आपके साथ एक बहुत बड़ी फोर्स होती है. सबसे पहले और सबसे जरूरी बात है - वन फैमिली. हम सब एक साथ होते हैं, उतार हो या चढ़ाव. खेल में कई स्पीडब्रेकर्स सामने आते हैं, खास कर इस टूर्नामेंट में. ये जरूरी है कि सब साथ हों एक यूनिट की तरह."
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने किया धवन को ट्रोल
तेंदुलकर का ये मैसेज टीम मुंबई को प्रोत्साहित करेगा. हो सकता है कि मुंबई मंगलवार को अपना पांचवां आईपीएल का खिताब जीत जाए.