बर्मिघम: दक्षिण अफ्रीका ने एजबेस्टन में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. रासी वैन डर डुसेन और हाशिम अमला की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका 49 ओवरों में छह विकेट खोकर 241 रन बनाने में सफल रही. बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ और इसी कारण प्रति पारी 49 ओवरों का कर दिया गया.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट ने दक्षिण अफ्रीका के इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (5) को दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पांच के कुल स्कोर पर बोल्ड कर उसे बड़ा झटका दिया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह रही कि इस मैच में अमला ने फॉर्म में वापसी की और अर्धशतक जमाया. उन्होंने हालांकि धीमी बल्लेबाजी की लेकिन विकेट पर खड़े रहे. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 रन बनाकर उनका साथ देने की कोशिश की लेकिन लॉकी फग्र्यूसन ने कप्तान को बोल्ड कर अमला को अकेला कर दिया.
हाशिम अमला ने 8000 रन किए पूरे
अमला ने 83 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 55 रन बनाए. इस मैच में अमला वनडे में सबसे तेजी से आठ हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 176 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली 175 पारियों में इतने रन बना चुके थे. अमला साथ ही अपने देश के लिए आठ हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले जैक्स कैलिस, अब्राहम डिविलियर्स और हर्षल गिब्स भी दक्षिण अफ्रीके लिए यह आंकड़ा छू चुके हैं.
अमला के बाद एडिन मार्कराम 38 के निजी स्कोर पर कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए. यहां से डेविड मिलर (36) और डुसेन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. लर 208 के कुल स्कोर पर फग्र्यूसन का शिकार हुए. फग्र्यूसन ने आंदिले फेहुलक्वायो को खाता नहीं खोलने दिया.
डुसेन ने यहां से आक्रामक रुख अख्तियार किया. आखिरी के पांच ओवरों में दक्षिण अफ्रीका डुसेन के दम पर 42 रन जोड़ने में सफल रही. उन्होंने अपनी नाबाद 67 रनों की पारी में 64 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा तीन छक्के मारे. क्रिस मौरिस छह रन बनाकर उनके साथ नाबाद लौटे.
कीवी टीम के लिए फग्र्यूसन ने तीन विकेट लिए. बोल्ट, डी ग्रांडहोम, सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया.