जोहान्सबर्ग : इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच खराब रोशनी के कारण तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया और सिर्फ 54.2 ओवरों का ही खेल हो सका.
पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की. जैक क्रॉले और डॉम सिब्ले की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े. इसी स्कोर पर सिब्ले को बेयुरान हैंड्रिक्स ने पवेलियन पहुंचा दिया. 116 के कुल स्कोर पर क्रोले भी आउट हो गए. उन्होंने 112 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली.
यहां से इंग्लैंड ने दो और विकेट खो दिए. जोए डेनले (27) 150 के कुल स्कोर और बेन स्टोक्स (2) 157 के कुल स्कोर पर आउट हो गए.
इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
स्टम्प्स की घोषणा तक कप्तान जोए रूट 25 और ओली पोप 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. आपको बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने दो मैच जीते है जबकि अफ्रीका ने 1 मैच अपने नाम किया है. मेजबान टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन : टूर्नामेंट से बाहर होने पर टेनिस दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, देखिए VIDEO
इंग्लैंड ने सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पारी और 53 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी. घर के बाहर इंग्लैंड की 2011 के बाद से यह पारी जीत है. इंग्लैंड ने आखिरी बार घर से बाहर 2011 में सिडनी में पारी से जीत दर्ज की थी.