शारजाह : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में रॉयल्स ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है. इस जीत को धमाकेदार इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये मैच बेहद रोमांचक रहा था. खास कर कि राजस्थान की पारी के दौरान दर्शकों ने खूब आनंद लिया. तीन रॉयल्स बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन सबसे खास उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी रही. राजस्थान रॉयल्स पावरप्ले में इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है. उन्होंने शुरुआत के छह ओवर में 69 रन बनाए.
राहुल तेवतिया दो विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर उतरे. 18वें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल गेंदबाजी करने के लिए आए जब रॉयल्स को जीतने के लिए 18 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर खड़े तेवतिया की गेंदबाजी की काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद उनको चार नंबर पर भेजा गया, इस पर भी राजस्थन रॉयल्स के थिंक टैंक पर सवाल खड़े हो सकते थे लेकिन राहुल ने किसी को मौका नहीं दिया.
कॉट्रेल के ओवर में तेवतिया ने पांच छक्के जड़े और मैच के हीरो बन गए. इस तरह उन्होंने अपने पांच छक्के जड़े-
पहली गेंद - बाउंसर को पुल करते हुए तेवतिया नें डीप स्क्वॉयर लेग पर छक्का जड़ा.
दूसरी गेंद - स्क्वॉयर लेग पर हुक कर के उन्होंने छक्का जड़ा, गेंद स्टेडियम के बाहर सड़क पर जा गिरी.
तीसरी गेंद - लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा.
चौथी गेंद - फुल टॉस गेंद पर लेग साइड पर छक्का.
पांचवीं गेंद - गेंद ऑफ साइड पर गई और तेवतिया ने कोई रन नहीं लिया.
छठी गेंद - मिड विकेट के ऊपर छक्का.
इस पारी की बदौलत तेवतिया ने अपनी आईपीएल की पहली फिफ्टी जड़ दी और पंजाब को तहस-नहस कर दिया. राजस्थान ने पंजाब को चार विकेट से हरा दिया.