हैदराबाद : आईपीएल 2020 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया जिसके बाद अंकतालिका का नक्शा बदल गया है. बैंगलोर ने मुंबई के सामने पहले बल्लेबाजी कर 202 रनों का लक्ष्य रखा जिसको मुंबई ने टाई कर लिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खेला गया ये मैच सुपर ओवर में चला गया. इस जीत के बाद बैंगलोर को दो प्वॉइंट्स मिले और अब आरसीबी के पास कुल 4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास भी 4-4 प्वॉइंट्स हैं लेकिन रन रेट में अंतर के कारण अंकतालिका में वे ऊपर-नीचे हैं.
इस मैच के बाद बैंगलोर ने अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. तीन में से दो मैच जीतने वाली टीम आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद तीसरे नंबर पर है.
अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स नंबर 1 पर है, उन्होंने दो मैच खेले और दो मैच जीते. राजस्थान रॉयल्स ने भी दो मैच खेले और दोनों जीते. दोनों के नाम 4 प्वॉइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर आरसीबी है जिसने तीन मे से दो मैच जीते और 4 प्वॉइंट्स बटोरे. चौथे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब है जिन्होंने तीन मैचों से एक ही मैच जीता है और दो प्वॉइंट्स अपने नाम किए.
इसके बाद मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और आखिरी में सनराइजर्स हैदराबाद हैं.