कटक : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रितिका के साथ तस्वीर शेयर की और एक शानदार कैप्शन लिखा.
13 दिसंबर 2015 को रितिका और रोहित की शादी हुई थी. साल 2018 में उनकी एक बेटी समायरा का जन्म हुआ था. साल 2019 रोहित के लिए बेहतरीन रहा, इन सब का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी को दिया है.
यह भी पढ़ें- बच्चों के बीच Santa बनकर पहुंचे विराट, देखिए इमोशनल VIDEO
गौरतलब है कि रोहित इन दिनों विंडीज के साथ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. रविवार को उन्हें कटक के बाराबती स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलना है. सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, इस मैच में रोहित की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने विंडीज को 107 रनों से हराया था और सीरीज को 1-1 से बराबर किया था.