ETV Bharat / sports

भारतीय टीम में वापसी के लिए रोहित शर्मा को देना होगा फिटनेस टेस्ट

रोहित शर्मा ने कहा है कि , 'सब कुछ खुलने के बाद मुझे एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा. उसे पास करके ही मैं टीम के साथ अभ्यास शुरू कर सकूंगा.'

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:06 PM IST

मुंबई: भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह चोट से उबरकर वापसी की तैयारी में थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं कर सके और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में लौटने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.

गौरतलब है कि रोहित को चोट के चलते फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के बीच से ही स्वदेश लौटना पड़ा था.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

उन्होंने ला लिगा के फेसबुक पेज पर लिखा , "लॉकडाउन से पहले मैं वापसी के लिए बिल्कुल तैयार था, पूरा सप्ताह मेरा फिटनेस टेस्ट होना था लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और अब फिर नए सिरे से वापसी करनी होगी."

उन्होंने कहा , "सब कुछ खुलने के बाद मुझे एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा. उसे पास करके ही मैं टीम के साथ अभ्यास शुरू कर सकूंगा."

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

महाराष्ट्र सरकार ने ग्रीन और आरेंज जोन में स्थित स्टेडियमों में दर्शकों के बिना व्यक्तिगत अभ्यास की अनुमति दे दी है.

रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे में भारत का प्रतिनितिधत्व किया है. जिसमें उन्होंने 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए हैं. रोहित ने वनडे में 29 शतक और 43 अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा 108 टी-20 इंटरनेशनल में 32.62 की औसत से उन्होंने 2773 रन बनाए हैं. रोहित के 32 टेस्ट मैचों में 46.54 की औसत से 2141 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

मुंबई: भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह चोट से उबरकर वापसी की तैयारी में थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं कर सके और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में लौटने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.

गौरतलब है कि रोहित को चोट के चलते फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के बीच से ही स्वदेश लौटना पड़ा था.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

उन्होंने ला लिगा के फेसबुक पेज पर लिखा , "लॉकडाउन से पहले मैं वापसी के लिए बिल्कुल तैयार था, पूरा सप्ताह मेरा फिटनेस टेस्ट होना था लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और अब फिर नए सिरे से वापसी करनी होगी."

उन्होंने कहा , "सब कुछ खुलने के बाद मुझे एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा. उसे पास करके ही मैं टीम के साथ अभ्यास शुरू कर सकूंगा."

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

महाराष्ट्र सरकार ने ग्रीन और आरेंज जोन में स्थित स्टेडियमों में दर्शकों के बिना व्यक्तिगत अभ्यास की अनुमति दे दी है.

रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे में भारत का प्रतिनितिधत्व किया है. जिसमें उन्होंने 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए हैं. रोहित ने वनडे में 29 शतक और 43 अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा 108 टी-20 इंटरनेशनल में 32.62 की औसत से उन्होंने 2773 रन बनाए हैं. रोहित के 32 टेस्ट मैचों में 46.54 की औसत से 2141 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.