ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, शेयर की फोटो

रोहित शर्मा गुरुवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार मैदान पर उतरे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा, "पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया."

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:44 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा लॉकडाउन के बाद गुरुवार को पहली बार मैदान पर उतरे. रोहित ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर कहा, "पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया."

रोहित ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के दौरान खेला था और फिर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह बाहर हो गए थे.

टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह रोहित भी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च को लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन क बाद से अपने घर पर ही हैं.

सलामी बल्लेबाज रोहित ने हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 13 वर्ष पूरे किए हैं. उन्हें 23 जून, 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गए वनडे मैच में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल किया गया था.

उन्होंने कहा, "महानतम 13 वर्ष और सफर जारी है.. कभी नहीं सोचा था कि बोरीवली का लड़का यहां तक पहुंचेगा. मैं बाहों को मोड़कर अपनी जिंदगी जी रहा हूं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

टेस्ट टीम के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने हाल में राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास शुरू किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''वापसी कर रहा हूं... पहले लग रहा था कि काफी लंबा समय हो गया लेकिन जैसे ही बल्लेबाजी अभ्यास के लिए तैयार हुआ, लगा जैसे कल की ही बात हो.

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे, उन्होंने पालघर जिले में बोइसर में नेट पर गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. ईशांत ने इंस्टग्राम पर प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं.

Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा

उन्होंने लिखा, खुद को पॉजिटिव के साथ व्यस्त रखना और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए प्रैक्टिस करना.

बता दें कि भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलना है. इसी दौरान सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा.

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा लॉकडाउन के बाद गुरुवार को पहली बार मैदान पर उतरे. रोहित ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर कहा, "पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया."

रोहित ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के दौरान खेला था और फिर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह बाहर हो गए थे.

टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह रोहित भी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च को लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन क बाद से अपने घर पर ही हैं.

सलामी बल्लेबाज रोहित ने हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 13 वर्ष पूरे किए हैं. उन्हें 23 जून, 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गए वनडे मैच में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल किया गया था.

उन्होंने कहा, "महानतम 13 वर्ष और सफर जारी है.. कभी नहीं सोचा था कि बोरीवली का लड़का यहां तक पहुंचेगा. मैं बाहों को मोड़कर अपनी जिंदगी जी रहा हूं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

टेस्ट टीम के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने हाल में राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास शुरू किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''वापसी कर रहा हूं... पहले लग रहा था कि काफी लंबा समय हो गया लेकिन जैसे ही बल्लेबाजी अभ्यास के लिए तैयार हुआ, लगा जैसे कल की ही बात हो.

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे, उन्होंने पालघर जिले में बोइसर में नेट पर गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. ईशांत ने इंस्टग्राम पर प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं.

Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा

उन्होंने लिखा, खुद को पॉजिटिव के साथ व्यस्त रखना और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए प्रैक्टिस करना.

बता दें कि भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलना है. इसी दौरान सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.