ETV Bharat / sports

Video : शतक से पहले रोहित बारिश पर चीखे, बोले 'NOT NOW' - रोहित

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक लगाने से पहले बारिश से कहा नॉट नाओ.

Rohit Sharma
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:21 PM IST

रांची : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट टीम में एक ओपनर के तौर पर एंट्री मारी है तब से रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. वहीं रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी शैली के अनुसार रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया जिसके बाद मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को रोहित अपने बल्लेबाजी के दम पर उबार कर लाए लेकिन इस शतक से पहले रोहित एक ऐसी हरकत करते हुए कैमरे पर कैद हो गए जिससे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

देखिए वीडियो



बारिश से बोले 'NOT NOW'



रोहित शर्मा 95 रनों पर खेल रहे थे जिसके बाद अचानक बारिश की संम्भावना बनी और कर्वस के लिए ग्रांउड स्टाफ ने तैयारी शुरू कर दी लेकिन रोहित चाहते थे कि उनका शतक लगने से पहले बारिश न आए वरना एक बल्लेबाज के तौर पर वापस आकर वैसे ही बल्लेबाजी करनी मुश्किल होता है जिसके चलते रोहित ऊपर आसमान की ओर देखकर चीखने लगे 'NOT NOW' मतलब 'अभी नहीं'. रोहित की ये बच्चों वाली हरकत कैमरे में कैद हो गई और ट्विटर यूसर्ज के हाथ लग गई.

  • Rohit Sharma the ball before his ton. Shouting 'Not now' as the rain begun to fall. Next ball - Six to bring up his 100 pic.twitter.com/firwEnZIPy

    — Gav Joshi (@Gampa_cricket) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. दिन की शुरूआत खराब होमे के बाद भी टीम को संभालते हुए रोहित और रहाणे ने सुझबुझ भरी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को एक बेहतर स्कोर पर ला खड़ा किया.

रांची : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट टीम में एक ओपनर के तौर पर एंट्री मारी है तब से रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. वहीं रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी शैली के अनुसार रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया जिसके बाद मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को रोहित अपने बल्लेबाजी के दम पर उबार कर लाए लेकिन इस शतक से पहले रोहित एक ऐसी हरकत करते हुए कैमरे पर कैद हो गए जिससे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

देखिए वीडियो



बारिश से बोले 'NOT NOW'



रोहित शर्मा 95 रनों पर खेल रहे थे जिसके बाद अचानक बारिश की संम्भावना बनी और कर्वस के लिए ग्रांउड स्टाफ ने तैयारी शुरू कर दी लेकिन रोहित चाहते थे कि उनका शतक लगने से पहले बारिश न आए वरना एक बल्लेबाज के तौर पर वापस आकर वैसे ही बल्लेबाजी करनी मुश्किल होता है जिसके चलते रोहित ऊपर आसमान की ओर देखकर चीखने लगे 'NOT NOW' मतलब 'अभी नहीं'. रोहित की ये बच्चों वाली हरकत कैमरे में कैद हो गई और ट्विटर यूसर्ज के हाथ लग गई.

  • Rohit Sharma the ball before his ton. Shouting 'Not now' as the rain begun to fall. Next ball - Six to bring up his 100 pic.twitter.com/firwEnZIPy

    — Gav Joshi (@Gampa_cricket) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. दिन की शुरूआत खराब होमे के बाद भी टीम को संभालते हुए रोहित और रहाणे ने सुझबुझ भरी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को एक बेहतर स्कोर पर ला खड़ा किया.

Intro:Body:

शतक से पहले रोहित बारिश पर चीखे, बोले 'NOT NOW'





रांची : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट टीम में एक ओपनर के तौर पर एंट्री मारी है तब से रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. वहीं रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी शैली के अनुसार रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया जिसके बाद मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को रोहित अपने बल्लेबाजी के दम पर उबार कर लाए लेकिन इस शतक से पहले रोहित एक ऐसी हरकत करते हुए कैमरे पर कैद हो गए जिससे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.





बारिश से बोले 'NOT NOW'





रोहित शर्मा 95 रनों पर खेल रहे थे जिसके बाद अचानक बारिश की संम्भावना बनी और कर्वस के लिए ग्रांउड स्टाफ ने तैयारी शुरू कर दी लेकिन रोहित चाहते थे कि उनका शतक लगने से पहले बारिश न आए वरना एक बल्लेबाज के तौर पर वापस आकर वैसे ही बल्लेबाजी करनी मुश्किल होता है जिसके चलते रोहित ऊपर आसमान की ओर देखकर चीखने लगे 'NOT NOW' मतलब 'अभी नहीं'. रोहित की ये बच्चों वाली हरकत कैमरे में कैद हो गई और ट्विटर यूसर्ज के हाथ लग गई.



बता दें कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. दिन की शुरूआत खराब होमे के बाद भी टीम को संभालते हुए रोहित और रहाणे ने सुझबुझ भरी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को एक बेहतर स्कोर पर ला खड़ा किया.




Conclusion:
Last Updated : Oct 19, 2019, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.