ETV Bharat / sports

चहल की इस बात से प्रभावित हुए हिटमैन, कर दिया डिनर करवाने का वादा - रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल

रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल की बीसीसीआई द्वारा बनाई गई वीडियो में दोनों मजाकिया लहजे में बातें कर रहे हैं. चहल कुछ ऐसा कह दिया जिससे हिटमैन खुश हो गए और डिनर करवाने का वादा कर दिया.

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 6:46 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैदान के बाहर मजाक मस्ती के लिए जाना जाता है और इस बार रोहित ने अपने जूनियर से डिनर कराने का वादा किया है. दोनों इस समय भारत की टी-20 टीम का हिस्सा हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है,"रेपिडफायर फीट कुलदीप, चहल और द हिटमैन. स्पिन जोड़ी के साथ कई मजेदार सच, सवाल पूछेंगे रोहित."

इस वीडियो में रोहित ने चहल से पूछा,"एक बल्लेबाज, जिसे आप गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे?"

रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल
चहल ने कहा,"आईपीएल में आप. हर कोई कहता है कि जब आप 20-25 रन बनाकर सेट हो जाते हो तो आपको गेंदबाजी करना मुश्किल होता है, क्योंकि आप हर जगह शॉट मारते हो."रोहित ने कहा,"आज मैं आपको डिनर पर ले जाऊंगा." रोहित ने अपने अगले सवाल में कुलदीप और चहल से हैदराबाद की सबसे अच्छी चीज पूछी. चहल ने कहा,"वेज बिरयानी."

यह भी पढ़ें- विंडीज को दो बार टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने रैंप पर बिखेरा जलवा, देखें Video

कुलदीप ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैदराबाद में किया गया अपना टी-20 पदार्पण याद किया. रोहित ने जब इन दोनों से पूछा कि टीम में सबसे बुरा डांसर कौन है तो दोनों ने एक स्वर में कहा, "शिवम दुबे."

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैदान के बाहर मजाक मस्ती के लिए जाना जाता है और इस बार रोहित ने अपने जूनियर से डिनर कराने का वादा किया है. दोनों इस समय भारत की टी-20 टीम का हिस्सा हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है,"रेपिडफायर फीट कुलदीप, चहल और द हिटमैन. स्पिन जोड़ी के साथ कई मजेदार सच, सवाल पूछेंगे रोहित."

इस वीडियो में रोहित ने चहल से पूछा,"एक बल्लेबाज, जिसे आप गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे?"

रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल
चहल ने कहा,"आईपीएल में आप. हर कोई कहता है कि जब आप 20-25 रन बनाकर सेट हो जाते हो तो आपको गेंदबाजी करना मुश्किल होता है, क्योंकि आप हर जगह शॉट मारते हो."रोहित ने कहा,"आज मैं आपको डिनर पर ले जाऊंगा." रोहित ने अपने अगले सवाल में कुलदीप और चहल से हैदराबाद की सबसे अच्छी चीज पूछी. चहल ने कहा,"वेज बिरयानी."

यह भी पढ़ें- विंडीज को दो बार टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने रैंप पर बिखेरा जलवा, देखें Video

कुलदीप ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैदराबाद में किया गया अपना टी-20 पदार्पण याद किया. रोहित ने जब इन दोनों से पूछा कि टीम में सबसे बुरा डांसर कौन है तो दोनों ने एक स्वर में कहा, "शिवम दुबे."

Intro:Body:

रोहित ने चहल से किया डिनर कराने के वादा, जानें वजह





मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैदान के बाहर मजाक मस्ती के लिए जाना जाता है और इस बार रोहित ने अपने जूनियर से डिनर कराने का वादा किया है. दोनों इस समय भारत की टी-20 टीम का हिस्सा हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है,"रेपिडफायर फीट कुलदीप, चहल और द हिटमैन. स्पिन जोड़ी के साथ कई मजेदार सच, सवाल पूछेंगे रोहित."

इस वीडियो में रोहित ने चहल से पूछा,"एक बल्लेबाज, जिसे आप गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे?"

चहल ने कहा,"आईपीएल में आप. हर कोई कहता है कि जब आप 20-25 रन बनाकर सेट हो जाते हो तो आपको गेंदबाजी करना मुश्किल होता है, क्योंकि आप हर जगह शॉट मारते हो."

रोहित ने कहा,"आज मैं आपको डिनर पर ले जाऊंगा." रोहित ने अपने अगले सवाल में कुलदीप और चहल से हैदराबाद की सबसे अच्छी चीज पूछी. चहल ने कहा,"वेज बिरयानी."

कुलदीप ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैदराबाद में किया गया अपना टी-20 पदार्पण याद किया. रोहित ने जब इन दोनों से पूछा कि टीम में सबसे बुरा डांसर कौन है तो दोनों ने एक स्वर में कहा, "शिवम दुबे."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.