मुंबई: भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि दर्शक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने और मैच जीतने का अभिन्न हिस्सा हैं.
रोहित ने एक कार्यक्रम में कहा, "आपको कभी नहीं लगता कि आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं जब तक कि फैन्स का समर्थन न हो. मुझे अभी भी याद है जब हमने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी तो हमारा होटल प्रशंसकों से भरा हुआ था और वो सभी जश्न मना रहे थे और डांस कर रहे थे. मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका क्योंकि मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था."
उन्होंने कहा, "आप हमेशा फैन्स को स्टेडियम में देखते हैं. लेकिन उस दिन फैन्स और समर्थकों को होटल में देखना. मुझे लगता है कि फैन्स का जुनून और प्यार टीम को आगे बढ़ाने में मदद करता है."
बता दें कि रोहित ने इसे पहले फैंस के साथ बातचीत करते हुए इंस्टाग्राम पर उनके सवालों के जवाब दिए थे.
एक फैन ने रोहित शर्मा से पूछा कि अगर उनको वनडे में तिहरा शतक और टी-20 में दोहरा शतक के बीच चुनना हो तो क्या करेंगे इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि क्या दोनों को चुनना बेहतर नहीं होगा.
बता दें कि वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 264 रनों का वर्ल्ड रेकॉर्ड रोहित के नाम ही है. वो वनडे में वर्ल्ड रेकॉर्ड 3 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं.
एक फैन ने रोहित शर्मा को अधर में डाल दिया और पूछा कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग में से बेहतर कौन है? इस पर रोहित ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, " मरवाओगे क्या."
इसके अलावा एक फैन ने उनसे कोहली के बारे में एक शब्द बोलने को कहा तो रोहित ने कहा कि उनके नाम की स्पैलिंग ठीक करें.
बता दें कि जिस फैन ने ये सवाल पूछा उसने कोहली के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी थी.