मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल खेला जाना है.
जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा की उंगली में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई चोट लग गई, जिसके बाद वे तुरंत मैदान के बाहर चले गए.
दरअसल, एक वेबसाइट की खास रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान गेंद उनके दाहिने अंगूठे पर गेंद लग गई.
ये भी पढ़े- ड्वेन ब्रावो की तीन साल बाद वापसी, वेस्टइंडीज T-20 टीम में मिली जगह
वहीं टीम के फिजियो नितिन पटेल ने उनकी स्थिति की जांच की, मगर उनके आगे के उपचार के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. इस चोट के कारण उन्हें पेन तक पकड़ने में तकलीफ हो रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को भारत की 16 सदस्यीय टी20 टीम में उपकप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की, जबकि चयनकर्ताओं ने केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया.
पांच सदस्यीय चयनकर्ताओं का पैनल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में वापस लाया, जिन्हें रोहित की तरह ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था.