हैदराबाद : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल सीजन 12 का फाइनल मैच खेलना है. इससे पहले वे अपने माइंड और मूड को रीफ्रेश करते नजर आए. वे अपनी बेटी समायरा के साथ वक्त बिताते दिखे. समायरा और रोहित की एक क्यूट वीडियो मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर पोस्ट की है.
आपको बता दें कि आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के फाइनल में चौथी बार एक दूसरे का सामना करने वाले हं. रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई ने तीन बार टाइटल जीता है. मुंबई के फैंस इस मैच में रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे. दोनों टीमों की निगाहें अपना चौथा टाइटल जीतने पर गड़ी होंगी.
-
Daddy Ro reporting on duty ✅😋#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvCSK @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/0NWvqLtAha
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Daddy Ro reporting on duty ✅😋#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvCSK @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/0NWvqLtAha
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 11, 2019Daddy Ro reporting on duty ✅😋#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvCSK @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/0NWvqLtAha
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 11, 2019
सीएसके के मैच में धोनी की बेटी जीवा अटेंशन गेन करती हैं, लेकिन आज के मैच में जीवा ही नहीं लोग समायरा को भी देखेंगे. इस वीडियो में रोहित शर्मा अपनी बेटी को गोद में लेकर उसको खिला रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डाला वोट, देखें वीडियो
टीमें (संभावित) :
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.