मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह की शादी को आज चार साल पूरे हो गए. दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विश किया है. रोहित ने रितिका के लिए ये तक लिख दिया कि उनके बिना वो अपनी जिंदगी सोच भी नहीं सकते.
रोहित और रितिका की शादी साल 2015 में हुई थी. उन्होंने करीब छह साल तक एक दूसरे को डेट किया था. अब उनकी एक साल की बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने समायरा रखा है.
यह भी पढ़ें- गेंदबाज चाहर ने की अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से सगाई, देखें Pics
रितिका ने तस्वीरें पोस्ट कर रोहित के लिए लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी बेबी. आप हमेशा से मेरे लिए वो इंसान रहे हैं जो मेरे लिए हमेशा खड़ा रहा है और इस चीज की आभारी हूं. पिछले 12 सालों में हमने एक साथ कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हम सैमी के साथ दुनिया का अनुभव करेंगे.