ETV Bharat / sports

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: जोंटी रोड्स-एल्बी मोर्केल ने जड़ा अर्धशतक, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की पहली जीत - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज news

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने विंडीज लेजेंड्स को छह विकेट से हरा दिया. इस सीरीज में विंडीज लेजेंड्स को लगातार दूसरी हार मिली है.

Road Safety World Series:
Road Safety World Series:
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:14 AM IST

मुम्बई: कप्तान जोंटी रोड्स (नाबाद 53) और हरफनमौला एल्बी मोर्केल (नाबाद 54) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की मदद से साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने बुधवार को यहां के डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी मैदान पर खेले गए अपने पहले मुकाबले में विंडीज लेजेंड्स को छह विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में विजयी आगाज किया.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
जोंटी रोड्स और एल्बी मोर्केल

विंडीज लेजेंड्स द्वारा दिए गए 144 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर हासिल कर लिया. रोड्स ने 40 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि मोर्केल ने 30 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी हुई.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
जोंटी रोड्स

रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित हो रही इस सीरीज में विंडीज लेजेंड्स को लगातार दूसरी हार मिली है. उसे अपने पहले मैच में इंडिया लेजेंड्स के हाथों करारी हार मिली थी.

साउथ अफ्रीका लेजेंड्स टीम की शुरुआत हालांकि बेहद खराब रही थी. उसने 25 रनों के कुल योग पर अपने तीन विकेट- हर्शेल गिब्ल (1), मोर्ने वैन विक (10) और जैक्स रुडाल्फ (5) को गंवा दिया.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

मार्टिन वैन जार्सवेल्ड (5) भी कुछ खास नहीं कर सके और 42 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हालांकि कप्तान रोड्स और मोर्कल ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 50 के पार पहुंचाया.

इन दोनों के लिए हालांकि हालात मुश्किल हो गए थे क्योंकि साउथ अफ्रीकन टीम को अंतिम 48 गेंदों पर 76 रन बनाने थे और उसके छह विकेट सुरक्षित थे. दोनों ने हालांकि हार नहीं मानी और तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 100 तक ले गए.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
विंडीज लेजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लेजेंड्स

अंतिम चार ओवरों में साउथ अफ्रीकन लेजेंड्स को 25 रनों की जरूरत थी और मोर्केल तथा रोड्स मजबूती से विकेट पर टिके हुए थे. दोनों के बीच 44 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.

इसी बीच रोड्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और एल्बी के साथ मिलकर टीम को जीत तक ले जाने में सफल रहे. एल्बी ने जीत तक जाते-जाते अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
ब्रायन लारा

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज लेजेंड्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रन बनाए. उसकी ओर से डारेन गंगा ने सबसे अधिक 30 रन बनाए जबकि रिकाडरे पावेल ने 30, कार्ल हूपर ने 23 और शिवनारायण चंद्रपाल ने 21 रनों का योगदान दिया.

कप्तान ब्रायन लारा सिर्फ चार रन बना सके. डांजा हयात ने 14 रनों की उपयोगी पारी खेली जबकि टीनो बेस्ट ने 11 रन जोड़े. कैरेबियाई टीम की ओर से कुल चार छक्के लगे, जिनमें से दो पावेल ने लगाए जबकि एक-एक हूपर और हयात ने लगाया.

साउथ अफ्रीका लेजेंड्स की ओर से पाल हैरिस ने तीन सफलता हासिल की. हैरिस ने लारा का भी विकेट लिया. इसके अलावा एल्बी मोर्केल को दो विकेट मिले. जोहान वैन डेर वाथ तथा रेयान मैक्लारेन को एक-एक विकेट मिला.

मुम्बई: कप्तान जोंटी रोड्स (नाबाद 53) और हरफनमौला एल्बी मोर्केल (नाबाद 54) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की मदद से साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने बुधवार को यहां के डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी मैदान पर खेले गए अपने पहले मुकाबले में विंडीज लेजेंड्स को छह विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में विजयी आगाज किया.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
जोंटी रोड्स और एल्बी मोर्केल

विंडीज लेजेंड्स द्वारा दिए गए 144 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर हासिल कर लिया. रोड्स ने 40 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि मोर्केल ने 30 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी हुई.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
जोंटी रोड्स

रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित हो रही इस सीरीज में विंडीज लेजेंड्स को लगातार दूसरी हार मिली है. उसे अपने पहले मैच में इंडिया लेजेंड्स के हाथों करारी हार मिली थी.

साउथ अफ्रीका लेजेंड्स टीम की शुरुआत हालांकि बेहद खराब रही थी. उसने 25 रनों के कुल योग पर अपने तीन विकेट- हर्शेल गिब्ल (1), मोर्ने वैन विक (10) और जैक्स रुडाल्फ (5) को गंवा दिया.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

मार्टिन वैन जार्सवेल्ड (5) भी कुछ खास नहीं कर सके और 42 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हालांकि कप्तान रोड्स और मोर्कल ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 50 के पार पहुंचाया.

इन दोनों के लिए हालांकि हालात मुश्किल हो गए थे क्योंकि साउथ अफ्रीकन टीम को अंतिम 48 गेंदों पर 76 रन बनाने थे और उसके छह विकेट सुरक्षित थे. दोनों ने हालांकि हार नहीं मानी और तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 100 तक ले गए.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
विंडीज लेजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लेजेंड्स

अंतिम चार ओवरों में साउथ अफ्रीकन लेजेंड्स को 25 रनों की जरूरत थी और मोर्केल तथा रोड्स मजबूती से विकेट पर टिके हुए थे. दोनों के बीच 44 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.

इसी बीच रोड्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और एल्बी के साथ मिलकर टीम को जीत तक ले जाने में सफल रहे. एल्बी ने जीत तक जाते-जाते अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

Road Safety World Series, SA Legends, West Indies
ब्रायन लारा

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज लेजेंड्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रन बनाए. उसकी ओर से डारेन गंगा ने सबसे अधिक 30 रन बनाए जबकि रिकाडरे पावेल ने 30, कार्ल हूपर ने 23 और शिवनारायण चंद्रपाल ने 21 रनों का योगदान दिया.

कप्तान ब्रायन लारा सिर्फ चार रन बना सके. डांजा हयात ने 14 रनों की उपयोगी पारी खेली जबकि टीनो बेस्ट ने 11 रन जोड़े. कैरेबियाई टीम की ओर से कुल चार छक्के लगे, जिनमें से दो पावेल ने लगाए जबकि एक-एक हूपर और हयात ने लगाया.

साउथ अफ्रीका लेजेंड्स की ओर से पाल हैरिस ने तीन सफलता हासिल की. हैरिस ने लारा का भी विकेट लिया. इसके अलावा एल्बी मोर्केल को दो विकेट मिले. जोहान वैन डेर वाथ तथा रेयान मैक्लारेन को एक-एक विकेट मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.