मुंबई : इंग्लैंड और बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम दो मार्च से रायपुर में शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दो नई टीम के रूप में भाग लेंगी.
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दो से 21 मार्च तक खेले जाने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों की मेजबानी करेगा.
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है और अब उनकी जगह बांग्लादेश लीजेंड्स इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है.
बांग्लादेश लीजेंड्स के अलावा इंग्लैंड लीजेंड्स को भी टूर्नामेंट की छठी टीम के रूप में पहली बार इसमें शामिल किया गया है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था.
सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स जैसे पूर्व दिग्गज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे.