ETV Bharat / sports

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में फिर आमने-सामने होंगे तेंदुलकर और लारा - सचिन तेंदुलकर

पुणे में भारत के मैचे होंगे. इसमें 14 मार्च को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स और 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लीजेंडस के मैच होंगे. वानखेड़े और डी. वाई पाटील स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स का एक-एक मैच होगा.

road safety series
road safety series
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:06 AM IST

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान cएक बार फिर 22 गज की पिच पर आमने सामने होंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सात मार्च को सचिन की इंडिया लीजेंड्स का सामना लारा की वेस्टइंडीज लीजेंड्स से वानखेड़े स्टेडियम में होगा. पूर्व खिलाड़ियों की इस सीरीज में कुल 11 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से दो मैचे वानखेड़े स्टेडियम, चार पुणे के एमसीए स्टेडियम, चार मैच डीवाई पाटील स्टेडियम पर और फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

road safety series
(बांए से दांए) सचिन, लारा, जोंटी, ब्रेट ली

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पांच देशों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे. भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. भारतरत्न सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चन्द्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जोंटी रोड्स, हाशिम अमला, मुथैय्या मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, अजंता मेंडिस और कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं.

road safety series
रोड सेफ्टी सीरीज का पूरा ब्योरा

पुणे में भारत के मैचे होंगे. इसमें 14 मार्च को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स और 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लीजेंडस के मैच होंगे. वानखेड़े और डी. वाई पाटील स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स का एक-एक मैच होगा.

road safety series
(बांए से दांए) जोंटी, सहवाग, दिलशान, लारा और ब्रेट ली

इस सीरीज का मकसद लोगों में रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है.

road safety series
(बांए से दांए) लारा, जोंटी, सचिन

इस सीरीज को स्पोंसर कर रही कम्पनी के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट करण श्रॉफ ने बताया, "हम जिसे बहुत गंभीर मानते हैं वो मुद्दा और हमारे लोगों और उनके मातापिता का पसंदीदा खेल इन दोनों को इस सीरीज में एकसाथ मिलाया गया है. एक ब्रांड होने के नाते हम जो संदेश देना चाहते हैं उसे प्रभावकारी रूप से सभी तक पहुंचाने के लिए ये साझेदारी हमारी मदद करेगी. टूर्नामेंट के प्रति पूरे देश में बढ़ रही उत्सुकता को देखकर हम बहुत खुश है. इस सीरीज में सहयोग हमारे लिए यकीनन खुशी और गर्व की बात है."

इससे पहले इस सीरीज की घोषणा 2019 में की गई ती जिसके बाद अब इसकी तारीख करीब आ रही है.

आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले तेंदुलकर पिच पर लौटे थे जब उनको ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एलिस पेरी ने एक ओवर खेलने के लिए कहा था.

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान cएक बार फिर 22 गज की पिच पर आमने सामने होंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सात मार्च को सचिन की इंडिया लीजेंड्स का सामना लारा की वेस्टइंडीज लीजेंड्स से वानखेड़े स्टेडियम में होगा. पूर्व खिलाड़ियों की इस सीरीज में कुल 11 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से दो मैचे वानखेड़े स्टेडियम, चार पुणे के एमसीए स्टेडियम, चार मैच डीवाई पाटील स्टेडियम पर और फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

road safety series
(बांए से दांए) सचिन, लारा, जोंटी, ब्रेट ली

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पांच देशों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे. भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. भारतरत्न सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चन्द्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जोंटी रोड्स, हाशिम अमला, मुथैय्या मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, अजंता मेंडिस और कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं.

road safety series
रोड सेफ्टी सीरीज का पूरा ब्योरा

पुणे में भारत के मैचे होंगे. इसमें 14 मार्च को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स और 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लीजेंडस के मैच होंगे. वानखेड़े और डी. वाई पाटील स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स का एक-एक मैच होगा.

road safety series
(बांए से दांए) जोंटी, सहवाग, दिलशान, लारा और ब्रेट ली

इस सीरीज का मकसद लोगों में रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है.

road safety series
(बांए से दांए) लारा, जोंटी, सचिन

इस सीरीज को स्पोंसर कर रही कम्पनी के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट करण श्रॉफ ने बताया, "हम जिसे बहुत गंभीर मानते हैं वो मुद्दा और हमारे लोगों और उनके मातापिता का पसंदीदा खेल इन दोनों को इस सीरीज में एकसाथ मिलाया गया है. एक ब्रांड होने के नाते हम जो संदेश देना चाहते हैं उसे प्रभावकारी रूप से सभी तक पहुंचाने के लिए ये साझेदारी हमारी मदद करेगी. टूर्नामेंट के प्रति पूरे देश में बढ़ रही उत्सुकता को देखकर हम बहुत खुश है. इस सीरीज में सहयोग हमारे लिए यकीनन खुशी और गर्व की बात है."

इससे पहले इस सीरीज की घोषणा 2019 में की गई ती जिसके बाद अब इसकी तारीख करीब आ रही है.

आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले तेंदुलकर पिच पर लौटे थे जब उनको ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एलिस पेरी ने एक ओवर खेलने के लिए कहा था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.