ETV Bharat / sports

कीवियों से हार के बाद ऐसा था जड्डू का हाल, वाइफ रिवाबा ने किया खुलासा

77 रनों की शानदार पारी खेल कर जब रवींद्र जडेजा पेवेलियन लौट रहे थे तो भारत को जीत न दिला पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. अब उनकी पत्नी रिवाबा ने मीडिया को बताया है कि जड्डू उस हार के बाद कितने निराश थे.

jadeja
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:29 PM IST

हैदराबाद : न्यूजीलैंड से भारत की 18 रनों से हार के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी हताश हुए थे. विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना सजाए टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही सिमट कर रह गया. टॉप ऑर्डर के बिखर जाने के बाद रवींद्र जडेजा पर टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. हालांकि अपने दमदार प्रदर्शन से वे फैंस की तारीफें को हकदार बन गए थे.

77 रनों की शानदार पारी खेल कर जब वे पेवेलियन लौट रहे थे तो भारत को जीत न दिला पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. आपको बता दें कि उनकी पत्नी ने मीडिया को बताया है कि जड्डू उस हार के बाद कितने निराश थे.

रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी
रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी
रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा ने बताया किया है कि सेमीफाइनल में करीबी हार के बाद भारतीय जडेजा बहुत दुखी थे. मैच में जब टीम इंडिया 92/6 पर सिमट गई थी तब दूसरे क्रीज पर धोनी के साथ जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे. दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया.रवींद्र जडेजा ने उस प्रेशर में 59 गेंदों पर 77 रन बना डाले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रेंट बोल्ट को अपना विकेट दे बैठे. रिवाबा ने बताया,"वो हार के बाद गम में डूब चुके थे बोलते रहे कि अगर मैं आउट न होता, तो हमारी टीम जीत जाती. इतना करीब आने के बाद जब आप हारते हो तो ये बहुत दुख देता है."

हैदराबाद : न्यूजीलैंड से भारत की 18 रनों से हार के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी हताश हुए थे. विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना सजाए टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही सिमट कर रह गया. टॉप ऑर्डर के बिखर जाने के बाद रवींद्र जडेजा पर टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. हालांकि अपने दमदार प्रदर्शन से वे फैंस की तारीफें को हकदार बन गए थे.

77 रनों की शानदार पारी खेल कर जब वे पेवेलियन लौट रहे थे तो भारत को जीत न दिला पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. आपको बता दें कि उनकी पत्नी ने मीडिया को बताया है कि जड्डू उस हार के बाद कितने निराश थे.

रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी
रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी
रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा ने बताया किया है कि सेमीफाइनल में करीबी हार के बाद भारतीय जडेजा बहुत दुखी थे. मैच में जब टीम इंडिया 92/6 पर सिमट गई थी तब दूसरे क्रीज पर धोनी के साथ जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे. दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया.रवींद्र जडेजा ने उस प्रेशर में 59 गेंदों पर 77 रन बना डाले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रेंट बोल्ट को अपना विकेट दे बैठे. रिवाबा ने बताया,"वो हार के बाद गम में डूब चुके थे बोलते रहे कि अगर मैं आउट न होता, तो हमारी टीम जीत जाती. इतना करीब आने के बाद जब आप हारते हो तो ये बहुत दुख देता है."
Intro:Body:

कीवियों से हार के बाद ऐसा था जड्डू का हाल, वाइफ रिवाबा ने किया खुलासा





हैदराबाद : न्यूजीलैंड से भारत की 18 रनों से हार के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी हताश हुए थे. विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना सजाए टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही सिमट कर रह गया. टॉप ऑर्डर के बिखर जाने के बाद रवींद्र जडेजा पर टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. हालांकि अपने दमदार प्रदर्शन से वे फैंस की तारीफें को हकदार बन गए थे.

77 रनों की शानदार पारी खेल कर जब वे पेवेलियन लौट रहे थे तो उनको भारत को जीत न दिला पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. आपको बता दें कि उनकी पत्नी ने मीडिया को बताया है कि जड्डू उस हार के बाद कितने निराश थे.

रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा ने बताया किया है कि सेमीफाइनल में करीबी हार के बाद भारतीय जडेजा बहुत दुखी थे. मैच में जब टीम इंडिया 92/6 पर सिमट गई थी तब दूसरे क्रीज पर धोनी के साथ जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे. दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया.

रवींद्र जडेजा ने उस प्रेशर में 59 गेंदों पर 77 रन बना डाले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रेंट बोल्ट को अपना विकेट दे बैठे. रिवाबा ने बताया,"वो हार के बाद गम में डूब चुके थे बोलते रहे  कि अगर मैं आउट न होता, तो हमारी टीम जीत जाती. इतना करीब आने के बाद जब आप हारते हो तो ये बहुत दुख देता है."


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.