हैदराबाद : ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स पर पूरे भारत में हर कोई अलग - अलग राय रखता है फिर चाहें वो कोई क्रिकेटर हो या फैन. वहीं हाल ही में विंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में ऋषभ पंत ने चार कैच छोड़े जिसे देखते हुए एक बार फिर से इस बेहस को हवा मिल गई है. ऋषभ के पक्ष में इस वक्त कई क्रिकेटर्स उतर चुकें हैं जो उन्हें मौके देने के पक्ष में हैं.
वहीं ऋषभ की विकेटकीपिंग स्किल्स पर पूर्व भारतीय विकेटकीपरों ने अपनी राय रखी है आई डालते हैं उनपर एक नजर
पूर्व भारतीय विकेटकीपर नयन मोंगिया ने ऋषभ पंत के लिए कहा
"मैं ठीक से नहीं बता सकता कि कमियां कहां हैं. मेरा मानना है कि मेहनत से कोई भी कमी दूर हो सकती है."
वहीं किरन मोरे ने पंत को लेकर अपनी राय रखी,
"बहुत ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है। कुछ छोटी-मोटी बातें जिन पर काम करके आसानी से ठीक किया जा सकता है."
इसके अलावा पूर्व भारतीय विकेटकीपर सयैद किरमानी ने कहा,
"हर कोई सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली नहीं हो सकते. लेकिन अगर कोई ऋषभ जैसा प्रतिभावान है तो थोड़ा वक्त तो देना ही होगा."