विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. पहले टेस्ट में से ऋषभ पंत की छुट्टी कर दी गई है. ऋद्धिमान साहा की लगभग 22 महीने के बाद टीम में वापसी हुई है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया की पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को रखेंगे. कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बने हुए हैं. साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज के साथ स्क्वॉड में वापसी की थी.
साहा को हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला और दोनों ही मैचों में पंत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई.
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत ने किया निराश
ऋषभ पंत पिछले लगभग एक साल से भारतीय टीम के हर फार्मेट में नियमित सदस्य है, लेकिन वो अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वो सिर्फ 23 रन ही बना पाए. कई मौके पर वे गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर ऑउट होते रहे है, जिस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई है. वे वेस्टइंडीज दौरे पर भी अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 24, 7 और 27 रन की पारियां ही खेल सके.
ऐसा रहा है ऋद्धिमान साहा का करियर
ऋद्धिमान साहा ने अपने करियर में 32 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 30.63 की औसत से 1164 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं. साहा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था. इसके बाद उन्हें चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा था. साहा के विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मो. शमी.