ETV Bharat / sports

सेलेक्शन की खबर ऋषभ पंत ने खोले मन के राज, बोले-मां ने सबसे पहले किया ये काम

विश्व कप में सेलेक्शन न होने से ऋषभ पंत थे काफी पॉजिटिव इसलिए आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन.

pant
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 12:35 PM IST

साउथम्पटन : बीसीसीआई के मशहूर चैनल चहल टीवी पर इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इंटरव्यू हुआ. उन्होंने विश्व कप स्क्वैड में पहले न चुने जाने के बारे में बातें कीं. भारतीय क्रिकेट टीम को आज साउथम्पटन के रोज बोल स्टेडियम पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. इससे पहले बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से चहल टीवी की वीडियो पोस्ट की थी.

चहल टीवी के होस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. इस बार ऋषभ पंत इस चैनल पर आए थे. चहल ने पंत से सवाल किया कि अंडर-19 विश्व कप आप खेल चुके हैं अब सीनियर वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल रहा है. ये कैसा अनुभव है क्योंकि पहले आप टीम में सेलेक्ट नहीं हुए थे जबकि आप टीम के साथ ट्रैवल कर रहे थे हर जगह जब पता लगा कि नहीं सेलेक्ट हुए और फिर बाद में कॉल आया कि आपको बुलाया गया तो उस टाइम के बीच में आपके दिमाग में क्या चल रहा था. आप दुखी थे या पॉजिटिव थे.

इस बारे में पंत ने कहा,"जब मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ था तो मैं यही सोच रहा था कि मैंने अच्छा नहीं किया होगा तो मैं और पॉजिटिव हो गया कि और मैं कैसे अपने आप को बेहतर बना सकता हूं फिर आईपीएल में मैंने अच्छा किया उसके बाद मैं प्रैक्टिस करता रहा. एक ही ड्रीम है सबका कि इंडिया को जिताना है."

यह भी पढ़ें- WC2019 : आज भारत को हरा कर पहली जीत हासिल करना चाहेगी टीम अफगानिस्तान

ऋषभ ने आगे कहा,"जब मुझे पता चला कि मुझे बुलाया गया है इंग्लैंड शिखर धवन के बैकअप के लिए तो मैंने सबसे पहले अपनी मम्मी को बताया तो मम्मी सीधा मंदिर में गईं. वो बहुत खुश हुई थीं. बतौर क्रिकेटर मैंने हमेशा से सोचता था कि वर्ल्ड कप जरूर खेलना है और भारत के लिए प्रदर्शन करना है तो अभी कॉल आया तो काफी अच्छा लगा."

साउथम्पटन : बीसीसीआई के मशहूर चैनल चहल टीवी पर इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इंटरव्यू हुआ. उन्होंने विश्व कप स्क्वैड में पहले न चुने जाने के बारे में बातें कीं. भारतीय क्रिकेट टीम को आज साउथम्पटन के रोज बोल स्टेडियम पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. इससे पहले बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से चहल टीवी की वीडियो पोस्ट की थी.

चहल टीवी के होस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. इस बार ऋषभ पंत इस चैनल पर आए थे. चहल ने पंत से सवाल किया कि अंडर-19 विश्व कप आप खेल चुके हैं अब सीनियर वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल रहा है. ये कैसा अनुभव है क्योंकि पहले आप टीम में सेलेक्ट नहीं हुए थे जबकि आप टीम के साथ ट्रैवल कर रहे थे हर जगह जब पता लगा कि नहीं सेलेक्ट हुए और फिर बाद में कॉल आया कि आपको बुलाया गया तो उस टाइम के बीच में आपके दिमाग में क्या चल रहा था. आप दुखी थे या पॉजिटिव थे.

इस बारे में पंत ने कहा,"जब मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ था तो मैं यही सोच रहा था कि मैंने अच्छा नहीं किया होगा तो मैं और पॉजिटिव हो गया कि और मैं कैसे अपने आप को बेहतर बना सकता हूं फिर आईपीएल में मैंने अच्छा किया उसके बाद मैं प्रैक्टिस करता रहा. एक ही ड्रीम है सबका कि इंडिया को जिताना है."

यह भी पढ़ें- WC2019 : आज भारत को हरा कर पहली जीत हासिल करना चाहेगी टीम अफगानिस्तान

ऋषभ ने आगे कहा,"जब मुझे पता चला कि मुझे बुलाया गया है इंग्लैंड शिखर धवन के बैकअप के लिए तो मैंने सबसे पहले अपनी मम्मी को बताया तो मम्मी सीधा मंदिर में गईं. वो बहुत खुश हुई थीं. बतौर क्रिकेटर मैंने हमेशा से सोचता था कि वर्ल्ड कप जरूर खेलना है और भारत के लिए प्रदर्शन करना है तो अभी कॉल आया तो काफी अच्छा लगा."

Intro:Body:

सेलेक्शन की खबर ऋषभ पंत ने खोले मन के राज, बोले-मां ने सबसे पहले किया ये काम







साउथम्पटन : बीसीसीआई के मशहूर चैनल चहल टीवी पर इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इंटरव्यू  हुआ. उन्होंने विश्व कप स्क्वैड में पहले न चुने जाने के बारे में बातें कीं. भारतीय क्रिकेट टीम को आज साउथम्पटन के रोज बोल स्टेडियम पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. इससे पहले बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से चहल टीवी की वीडियो पोस्ट की थी.

चहल टीवी के होस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. इस बार ऋषभ पंत इस चैनल पर आए थे. चहल ने पंत से सवाल किया कि अंडर-19 विश्व कप आप खेल चुके हैं अब सीनियर वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल रहा है. ये कैसा अनुभव है क्योंकि पहले आप टीम में सेलेक्ट नहीं हुए थे जबकि आप टीम के साथ ट्रैवल कर रहे थे हर जगह जब पता लगा कि नहीं सेलेक्ट हुए और फिर बाद में कॉल आया कि आपको बुलाया गया तो उस टाइम के बीच में आपके दिमाग में क्या चल रहा था. आप दुखी थे या पॉजिटिव थे.

इस बारे में पंत ने कहा,"जब मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ था तो मैं यही सोच रहा था कि मैंने अच्छा नहीं किया होगा तो मैं और पॉजिटिव हो गया कि और मैं कैसे अपने आप को बेहतर बना सकता हूं  फिर आईपीएल में मैंने अच्छा किया उसके बाद मैं प्रैक्टिस करता रहा. एक ही ड्रीम है सबका कि इंडिया को जिताना है."

ऋषभ ने आगे कहा,"जब मुझे पता चला कि मुझे बुलाया गया है इंग्लैंड शिखर धवन के बैकअप के लिए तो मैंने सबसे पहले अपनी मम्मी को बताया तो मम्मी सीधा मंदिर में गईं. वो बहुत खुश हुई थीं. बतौर क्रिकेटर मैंने हमेशा से सोचता था कि वर्ल्ड कप जरूर खेलना है और भारत के लिए प्रदर्शन करना है तो अभी कॉल आया तो काफी अच्छा लगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.