देहरादून: आज चेन्नई में खेले जा रहे भारत- इंग्लैंड के टेस्ट मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कमाल देखने को मिला. ऋषभ पंत ने आज विकेट के पीछे ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पंत के इस कैच के बाद उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जाने लगी हैं. अक्सर अपनी खराब विकेटकीपिंग टेक्निक स्कील्स के कारण ट्रोल होने वाले पंत ने आज सुपर कैच पकड़ कर सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है.
भारतीय क्रिकेट में बीते कुछ समय से ऋषभ पंत स्टार बनकर उभर रहे हैं. वे कभी बल्ले से तो कभी अपनी विकेट कीपिंग से लगातार टीम के लिए कुछ-न कुछ करते रहते हैं. इसी कड़ी में आज पंत ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक हैरतंगेज कैच लपका. इस कैच से पंत ने अपने उन तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें अक्सर उनकी विकेट कीपिंग के लिए ट्रोल करते थे.
-
DO NOT MISS: Catch marvel, ft. @RishabhPant17 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Talk about quick reflexes! Rishabh flew towards his left & took a one-handed stunner. 👍👍 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Watch that catch 🎥 👉 https://t.co/Ivwv5Vopki pic.twitter.com/FDEhF9oS8Z
">DO NOT MISS: Catch marvel, ft. @RishabhPant17 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
Talk about quick reflexes! Rishabh flew towards his left & took a one-handed stunner. 👍👍 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Watch that catch 🎥 👉 https://t.co/Ivwv5Vopki pic.twitter.com/FDEhF9oS8ZDO NOT MISS: Catch marvel, ft. @RishabhPant17 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
Talk about quick reflexes! Rishabh flew towards his left & took a one-handed stunner. 👍👍 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Watch that catch 🎥 👉 https://t.co/Ivwv5Vopki pic.twitter.com/FDEhF9oS8Z
बता दें आज ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने छठा विकेट निकालने के लिए मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपी थी. शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने अटैक पर आते ही भारत को सफलता दिला दी. मोहम्मद सिराज की गेंद का ऑली पोप सामना कर रहे थे. सिराज की गेंद लेग साइड में बाहर की ओर जा रही थी. लेकिन पोप ने उसपर बल्ला अड़ा दिया. उसके बाद जो हुआ उसे देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई. ऑली पोप के बल्ले को छूकर निकली गेंद को पकड़ने के लिए पंत ने हवा में ऐसी छलांग मारी की गेंद सीधा उनके दस्तानों में आ गई.
ऋषभ पंत के इस लाजवाब कैच के बाद हर कोई हैरान था. टीम के सभी सद्स्यों के चेहरों पर पंत के इस करिश्मे से खुशी छा गई. वहीं ड्रेसिंग रूम से लेकर पवेलियन में तालियों की गड़गड़ाहट इस सुपर कैच की गवाही दे रही थी. पंत के इस कैच के बाद दर्शकों में एक अलग सा उत्साह देखा गया. वहीं, खेल जगत से लेकर हर कोई ऋषभ पंत के इस कारनामे की तारीफ कर रहा है.
बता दें इससे पहले भी पंत भारत के लिए ऐतिहासिक जीत के हीरो बन चुके हैं. ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में टीम को शानदार जीत दिलाई थी. जिसके बाद से ही वे भारतीय क्रिकेट जगत में एक नये उभरते सितारे के रूप में देखे जाने लगे हैं. अपने इस तरह की करिश्माई पारियों और खूबियों के कारण वे हर दिन अपने को साबित करने में लगे हैं.
अश्विन ने बढ़ाया आत्मविश्वास
वहीं, अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद पंत के लिए कहा 'उनकी तुलना लगातार दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से की जाती रही है, अब उनकी विकेटकीपिंग की तुलना रिधिमान साहा से की जा रही है. कई बार इस तरह की तुलनाओं को बंद करने की जरूरत होती है तभी खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है'
चमोली आपदा को लेकर दिखाया बड़ा दिल
इससे पहले ऋषभ पंत ने चमोली आपदा को लेकर बड़ा दिल दिखाया था. उन्होंने अपनी एक मैच की फीस बतौर सहायता राशि पीड़ितों को देने का एलान भी किया था. उनके इस कदम की सभी ने जमकर तारीफ की थी.
रुड़की के रहने वाले हैं पंत
बता दें कि ऋषभ पंत रुड़की शहर के रहने वाले हैं. उनके परिवार में उनकी मां और उनकी बहन को मिलाकर तीन ही लोग हैं. उन्होंने साल 2018 में, टेस्ट में डेब्यू किया था. वे विकेटकीपर के रूप में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और 6 वें विश्व खिलाड़ी बने. साल 2018 में, वह डेब्यू टेस्ट मैच में पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और 12 वें विश्व खिलाड़ी बने. इंग्लैंड में शतक लगाने वाले वे पहले भारतीय विकेटकीपर हैं.