नई दिल्ली : फिरोज शाह कोटला में खेले गए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में ऋषभ पंत ने एक शानदार रिकॉर्ड कायम किया है. अब उनको आईपीएल में एक खास कारण से याद किया जाएगा. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ हेनरिक क्लासेन और गुरकीरत सिंह मान को आउट करके ये रिकॉर्ड कायम किया है.
आपको बता दें कि वे आईपीएल सीजन में 20 डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. ये करिश्मा उन्होंने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में कर दिखाया. इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी 20 डिसमिसल किए थे, वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए थे.
यह भी पढ़ें- IPL12: रोहित को विकेट पर मारना पड़ा महंगा, भरना पड़ेगा जुर्माना
अगर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन रविवार को मुंबई और केकेआर के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पंत ने 18 गेंदों पर 50 बनाए थे तो वहीं हार्दिक ने 17 गेंदों पर ये कारनामा कर दिखाया.