कोलकाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर रिचा घोष ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में रविवार को एक लाख रुपये का दान किया. 16 साल की रिचा के पिता ने सिलिगुड़ी के जिला न्यायाधीश सुमंता सहाय को रविवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपा.
हाल में ही समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में दो मैच खेलने वाली रिचा ने कहा, “ऐसे में जब हर कोई कोविड-19 से लड़ रहा है और मुख्यमंत्री ने भी इस लड़ाई में हम सबको एकजुट होने को कहा है तो मुझे लगता है कि देश का नागरिक होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है.”
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी अब कोरोनावायरस को हराने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. संघ ने एक करोड़ रुपये की मदद प्रदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि वो कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए 50-50 लाख रुपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देंगे.
बीसीसीआई ने शनिवार को 51 करोड़ रूपये का दान दिया था. केएससीए के अलावा कुछ अन्य राज्य संघों जैसे बंगाल क्रिकेट संघ, मुंबई क्रिकेट संघ और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी मदद दी है. इतना ही नहीं कई क्रिकेटर्स ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में योगदान दिया है.
कोरोनावारस के कारण दुनियाभर में 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस जानलेवा वायरस के फैलने के कारण सरकार ने बड़ा कदम उठाया और देशभप में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. भारत में भी 1000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 24 लोग अपने जान गंवा चुके हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोग कोरोनावायरस को हराने के लिए दान दे रहे हैं. रतन टाटा के टाटा ट्रस्ट्स ने इस महामारी को हराने के लिए 500 करोड़ रुपये दान किए थे. सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये, बीसीसीआई ने भी 51 करोड़ रुपये डोनेट किए. सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये देकर मदद का हाथ बढ़ाया था.