हैदराबाद : आज यानी सोमवार को आईपीएल 2020 का 10वां मैच बेहद ही रोमांचक हो सकता है. ये इसलिए क्योंकि एक ओर टीम होगी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की और दूसरी ओर भारतीय टीम के उपकप्तान हिटमैन रोहित शर्मा की टीम होंगे. कोहली की टोली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित की बटालियन आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं.
![रोहित शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rohit-sharma_2309newsroom_1600858091_367.jpg)
एक ओर जहां केकेआर को सात विकेट से रौंद कर आ रही टीम मुंबई, वहीं आरसीबी ने अपना पिछला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से बुरी तरह हारा था.
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आज के मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, एबी डिविलियर्स पर नजरें होंगी.
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_2409newsroom_1600943100_58.jpg)
आज के मैच में ये 6 रिकॉर्ड कायम हो सकते हैं-
1) रोहित शर्मा अगर आज 10 रन बना लेते हैं तो उनके आईपीएल के 5000 रन पूरे हो जाएंगे.
2) एक छक्का मारते ही रोहित के नाम मुंबई इंडियंस के लिए 150 छक्के हो जाएंगे.
3) विराट कोहली के बल्ले से आज 73 रन निकल जाएं तो वे आईपीएल के अपने 5500 रन पूरे कर लेंगे.
4) 10 छक्के लगाते ही कोहली के नाम आईपीएल में 200 छक्के हो जाएंगे.
5) एबी डिविलियर्स को आईपीएल करियर के 4500 रन पूरे करने के लिए चाहिए महज 26 रन.
6) दो छक्के जड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर के 50 छक्के पूरे हो जाएंगे.