ETV Bharat / sports

डिविलियर्स का बड़ा बयान, कहा- यूएई की गर्मी में ढलना सबसे बड़ी चुनौती

स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए एक इंटरव्यू में कहा है कि सभी अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं. वे नई ऊर्जा लेकर आए हैं और बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी.

RCB Star AB De Villiers
RCB Star AB De Villiers
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 8:49 PM IST

दुबई : दक्षिण अफ्रीका के स्टार एबी डिविलियर्स का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूएई के गर्म और उमस भरे मौसम के अनुकूल ढलने की होगी. अधिकांश मैच रात में खेले जाएंगे लेकिन हालात फिर भी चुनौतीपूर्ण होंगे.

उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं इस तरह के मौसम का आदी नहीं हूं. बहुत गर्मी है. मुझे चेन्नई में जुलाई में खेला गया टेस्ट मैच याद आ गया जिसमें वीरू ने 300 रन बनाए थे. तब भी ऐसी ही गर्मी थी.''

उन्होंने कहा, ''उतनी ही उमस भी है. रात के दस बजे भी. इसका बहुत फर्क पड़ेगा और आपको आखिरी पांच ओवर के लिए ऊर्जा बचाकर रखनी होगी.'' डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें भारत में खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की कमी खलेगी.

उन्होंने कहा, ''हम सभी को खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है. खासकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दर्शक हौसलाअफजाई करते हैं तो मंजर ही अलग होता है. हमें उसकी कमी जरूर खलेगी.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मुझे इसकी आदत नहीं है. मैने खाली स्टेडियमों में काफी क्रिकेट खेली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही मैने भरे हुए स्टेडियम देखे हैं.''

RCB Star AB De Villiers
गेंद को पकड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने कहा कि हर खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटकर खुश है. उन्होंने कहा, ''सभी अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं. वे नई ऊर्जा लेकर आये हैं और बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी.''

दुबई : दक्षिण अफ्रीका के स्टार एबी डिविलियर्स का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूएई के गर्म और उमस भरे मौसम के अनुकूल ढलने की होगी. अधिकांश मैच रात में खेले जाएंगे लेकिन हालात फिर भी चुनौतीपूर्ण होंगे.

उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं इस तरह के मौसम का आदी नहीं हूं. बहुत गर्मी है. मुझे चेन्नई में जुलाई में खेला गया टेस्ट मैच याद आ गया जिसमें वीरू ने 300 रन बनाए थे. तब भी ऐसी ही गर्मी थी.''

उन्होंने कहा, ''उतनी ही उमस भी है. रात के दस बजे भी. इसका बहुत फर्क पड़ेगा और आपको आखिरी पांच ओवर के लिए ऊर्जा बचाकर रखनी होगी.'' डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें भारत में खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की कमी खलेगी.

उन्होंने कहा, ''हम सभी को खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है. खासकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दर्शक हौसलाअफजाई करते हैं तो मंजर ही अलग होता है. हमें उसकी कमी जरूर खलेगी.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मुझे इसकी आदत नहीं है. मैने खाली स्टेडियमों में काफी क्रिकेट खेली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही मैने भरे हुए स्टेडियम देखे हैं.''

RCB Star AB De Villiers
गेंद को पकड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने कहा कि हर खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटकर खुश है. उन्होंने कहा, ''सभी अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं. वे नई ऊर्जा लेकर आये हैं और बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी.''

Last Updated : Sep 16, 2020, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.