मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसकी ये वजह से है कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं. जडेजा पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.
इंडियन एक्सरप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा के अंगूठे में चोट लगी है उसे ठीक होने में अभी छह हफ्ते लग जाएंगे. जड्डू सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे जिस कारण वे ब्रिस्बेन में नहीं खेल सके थे. जडेजा के टी-20 और वनडे सीरीज के बारे में बारे में फैसला लिया जाएगा.
आपको बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी से शुरू होगा. मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था.
यह भी पढ़ें- मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स को घर में पृथकवास पर रहने की सलाह
पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्सर पटेल