नई दिल्ली: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को टीम की 2019 विश्व कप की विदाई को याद किया है और कहा है कि वो सबसे बुरे दिनों में से एक है.
पिछले साल इसी दिन भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में हार का सामना करना पड़ा था और टीम का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था.
-
We try our best but still fall short sometimes 😔
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
One of the saddest days! #oneyearagotoday pic.twitter.com/1U3N3VYyYj
">We try our best but still fall short sometimes 😔
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 10, 2020
One of the saddest days! #oneyearagotoday pic.twitter.com/1U3N3VYyYjWe try our best but still fall short sometimes 😔
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 10, 2020
One of the saddest days! #oneyearagotoday pic.twitter.com/1U3N3VYyYj
जडेजा ने उस मैच की एक फोटो पोस्ट कर लिखा है, "हमने अपनी पूरी कोशिश की थी, लेकिन हम पीछे रह गए. सबसे बुरे दिनों में से एक."
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे और फिर भारत को 221 रनों पर आउट कर दिया था.
जडेजा ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी और 77 रन बनाए थे. महेंद्र सिंह धोनी के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था. धोनी रन आउट हो गए थे और इसी के साथ भारत की तमाम उम्मीदों को झटका लगा था.
इस मैच के बाद धोनी अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापस नहीं दिखे हैं.
धोनी ने उस मैच में 72 गेंदों में 50 रन बनाए थे. जब तक धोनी क्रीज पर थे हर भारतीय फैंस को उम्मीद थी की भारत न्यूजीलैंड को हरा देगा, लेकिन मार्टिन गुप्टिल ने धोनी को रन आउट कर भारतीय फैंस की उम्मीद पर पानी फेर दिया.