ETV Bharat / sports

बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 200 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन - बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 200 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को हासिल की. अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर इस उपलब्धि को हासिल किया.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:06 PM IST

चेन्नई: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने अपने करियर में 391 विकेट लिए हैं जिसमें 51.2 फीसदी विकेट उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ लिए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका औसत 19.55 फीसदी और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ औसत 31.24 फीसदी है.

Team india
भारतीय टीम के खिलाड़ी

अश्विन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 190 और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर में 172 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है.

अश्विन इसके साथ ही घरेलू मैदान में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ ये उपलब्धि हासिल की. हरभजन ने भारत के लिए घरेलू मैदान पर 265 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन अबतक 268 विकेट ले चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ा और पहली पारी के दौरान 43 रन देकर पांच विकेट झटके थे. अश्विन सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अश्विन ने टेस्ट में तीसरी बार 5 विकेट और शतक जड़ा, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

अश्विन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है. उन्होंने इन पांच शतकों में से तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं. अश्विन सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

चेन्नई: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने अपने करियर में 391 विकेट लिए हैं जिसमें 51.2 फीसदी विकेट उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ लिए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका औसत 19.55 फीसदी और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ औसत 31.24 फीसदी है.

Team india
भारतीय टीम के खिलाड़ी

अश्विन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 190 और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर में 172 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है.

अश्विन इसके साथ ही घरेलू मैदान में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ ये उपलब्धि हासिल की. हरभजन ने भारत के लिए घरेलू मैदान पर 265 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन अबतक 268 विकेट ले चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ा और पहली पारी के दौरान 43 रन देकर पांच विकेट झटके थे. अश्विन सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अश्विन ने टेस्ट में तीसरी बार 5 विकेट और शतक जड़ा, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

अश्विन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है. उन्होंने इन पांच शतकों में से तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं. अश्विन सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.