हैदराबाद : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने सोशल मीडिया पर स्वर्गवासी माता और पिता के लिए खास ट्वीट किया है. उन्होंने ये बात नए साल के मौके पर लिखी.
राशिद ने लिखा- आई मिस यू का क्या मतलब होता है, मैंने नहीं समझा था जब तक मैंने अपने पिता को दिसंबर 2018 में और माता को जून 2020 में नहीं खोया था.
यह भी पढ़ें- इस भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर की अख्तर ने तारीफ, बोले- सबसे होशियार है वो
दो साल पहले जब उनके पिता का निधन हुआ था तब राशिद ने लिखा था- आज मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम इंसान को खोया है, फादर- द एवरलास्टिंग. अब मुझे समझ आया कि आप मुझे क्यों हमेशा स्ट्रॉन्ग बनने के लिए कहते थे. क्योंकि आज के दिन आपको खोने का गम मैं सह जाऊं. आप हमेशा मेरे 'आई मिस यू' में रहेंगे.
- — Rashid Khan (@rashidkhan_19) January 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) January 1, 2021
">— Rashid Khan (@rashidkhan_19) January 1, 2021
अफगानिस्तान के तीनों फॉर्मेट के लिए राशिद बेहद अहम खिलाड़ी हैं. उनको आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द डेकेड में भी शामिल किया है. साथ ही वे टी20 प्लेयर ऑफ द डेकेड भी बने हैं.
इस खास मौके पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- बहुत खुश हूं कि मैं टी20 प्लेयर ऑफ द डेकेड बना और टी20 टीम ऑफ द डेकेड में रहा. सभी आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. उम्मीद करता हूं कि भविष्य में कुछ अच्छी यादों और प्रदर्शन आपको दूंगा.
यह भी पढ़ें- विरुष्का ने हार्दिक-नताशा के साथ किया नए साल का स्वागत, शेयर की Pics
आपको बता दें कि राशिद ने अपने देश के लिए 48 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं. उनका एवरेज 12.62 का था और इकोनॉमी 6.14 की थी. वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उन्होंने हैदराबाद के लिए 16 मैच खेल कर 20 विकेट लिए हैं.