चटगांव : अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान ने शनिवार को एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट और 50 से ज्यादा रन बनाए थे. बतौर कप्तान ये उनका पहला मैच था. राशिद ने जैसे ही नईम हसन को आउट किया वे एक एलीट ग्रुप में शामिल हो गए.
![राशिद खान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4369900_edx51vaucaecbjk.jpg)
यह भी पढ़ें- FIFA विश्व कप-2022 क्वालीफायर के लिए टीम इंडिया दोहा पहुंची, देखें Pics
आपको बता दें कि राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने पहले मैच में पांच विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. उनकी उम्र 20 साल 352 दिन है. उन्होंने ऐसा कर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने जुलाई 2009 में 22 साल 115 दिन की उम्र में रिकॉर्ड बनाया था.