नई दिल्ली: नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोधस्वरूप प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगाए जाने की वजह से गुवाहाटी और अगरतला में रणजी ट्रॉफी मैचों के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया. मेजबान असम की टीम सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (सर्विसेज) से और त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही थी.
बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा,"प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है. खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिए कहा गया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है."
ये पूछे जाने पर कि क्या खेल को रिप्लेस किया जाएगा या अंक साझा किए जाएंगे, उन्होंने कहा,"ये मैच फिर खेला जाएगा या अंक बांटे जाएंगे, इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा."
गुवाहाटी में खेल एक रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा था जिसमें असम को पांच विकेट रहते जीत के लिए 168 रन चाहिए थे.