ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी फाइनल: सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 384 रन

रणजी फाइनल के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 5 रन बनाए जिसके बाद वापस आकर 66 रनों की पारी खेली.

ranji trophy final
ranji trophy final
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 7:35 PM IST

राजकोट: अर्पित वासवदा (106) और चेतेश्वर पुजारा (66) की शानदार पारियों के चलते दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 384 रन का स्कोर बना लिया है. ये फाइनल सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. सौराष्ट्र ने अपने पहले दिन के स्कोर 206/5 से आगे खेलना शुरू किया था. जिसके बाद उनके एकमात्र नॉटआउट बल्लेबाज अर्पित ने 29 रन बनाकर आगे खेलना शुरू किया. उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा. पुजारा ने 66 रन बनाए. वहीं, उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत 5 रनों से की.

ranji trophy final
शॉट लगाते चेतेश्वर पुजारा

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करके सौराष्ट्र को मजबूती दी. इस दौरान अर्पित ने अपना शतक जबकि पूजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्पित ने 287 गेंदों पर 11 चौके लगाए. वहीं, पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी का 60वां अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने 237 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.

ranji trophy final
शॉट लगाता बल्लेबाज

अर्पित टीम के 348 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में जबकि पुजारा टीम के 358 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. सौराष्ट्र को दिन का आठवां झटका प्रेरक माकंड (0) के रूप में 364 के स्कोर पर लगा.

ranji trophy final
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते बंगाल के खिलाड़ी

चिराग जानी 44 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 22 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए अब तक 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ranji trophy final
दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

बंगाल की ओर से आकाश दीप ने अब तक तीन और मुकेश कुमार तथा शाहबाज अहमद ने दो-दो, जबकि इशान पोरेल ने एक विकेट लिए.

ranji trophy final
विकेट लेने के बाद बंगाल के खिलाड़ी

राजकोट: अर्पित वासवदा (106) और चेतेश्वर पुजारा (66) की शानदार पारियों के चलते दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 384 रन का स्कोर बना लिया है. ये फाइनल सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. सौराष्ट्र ने अपने पहले दिन के स्कोर 206/5 से आगे खेलना शुरू किया था. जिसके बाद उनके एकमात्र नॉटआउट बल्लेबाज अर्पित ने 29 रन बनाकर आगे खेलना शुरू किया. उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा. पुजारा ने 66 रन बनाए. वहीं, उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत 5 रनों से की.

ranji trophy final
शॉट लगाते चेतेश्वर पुजारा

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करके सौराष्ट्र को मजबूती दी. इस दौरान अर्पित ने अपना शतक जबकि पूजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्पित ने 287 गेंदों पर 11 चौके लगाए. वहीं, पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी का 60वां अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने 237 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.

ranji trophy final
शॉट लगाता बल्लेबाज

अर्पित टीम के 348 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में जबकि पुजारा टीम के 358 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. सौराष्ट्र को दिन का आठवां झटका प्रेरक माकंड (0) के रूप में 364 के स्कोर पर लगा.

ranji trophy final
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते बंगाल के खिलाड़ी

चिराग जानी 44 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 22 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए अब तक 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ranji trophy final
दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

बंगाल की ओर से आकाश दीप ने अब तक तीन और मुकेश कुमार तथा शाहबाज अहमद ने दो-दो, जबकि इशान पोरेल ने एक विकेट लिए.

ranji trophy final
विकेट लेने के बाद बंगाल के खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.