ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी (फाइनल) : सौराष्ट्र और बंगाल खिताबी टक्कर के लिए तैयार, सोमवार से शुरू होगा मुकाबला - रणजी ट्रॉफी

सौराष्ट्र की टीम सोमवार से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाफ प्रबदल दावेदार के रूप में उतरेगी.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
Ranji Trophy Final 2019-20
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 9:24 PM IST

राजकोट : सौराष्ट्र ने गुजरात को जबकि बंगाल ने कर्नाटक को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. सौराष्ट्र की टीम पिछले आठ सीजन में चौथी बार फाइनल में पहुंची है जबकि बंगाल ने 1989-90 के बाद को कोई ट्रॉफी नहीं जीती है.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के नतीजे

पुजारा और साहा खेलेंगे फाइनल

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
पुजारा और साहा

फाइनल में भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की ओर से और रिद्धिमान साहा बंगाल की ओर से खेलते दिखाई देंगे.

जयदेव उनादकट पर होंगी नजरें

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
सर्वाधिक विकेट (रणजी ट्रॉफी, 2019-20)

सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ कुल 10 विकेट लिए थे. 28 साल के उनादकट रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक 65 विकेट हासिल कर चुके हैं, जोकि रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट है.

स्पिनर बिशन सिंह बेदी का तोड़ा रिकॉर्ड

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
बीसीसीआई का ट्वीट

उन्होंने इसके साथ डोडा गणेश के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज डोडा ने 198-99 में के रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा 62 विकेट लिए थे. उनादकट ने साथ ही रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी के 64 रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
सर्वाधिक रणजी ट्रॉफी में पहुंचने वाली टीमें

बंगाल में इन खिलाड़ियों से होंगी उम्मीदें

बल्लेबाजी में टीम को पुजारा और शेल्डन जैक्सन से काफी उम्मीदें होंगी. दूसरी तरफ, बंगाल के लिए युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल, मुकेश कुमार और आकाश दीप अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद भी अच्छा कर रहे हैं.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
अभिमन्यु ईश्वरन

टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी मनोज तिवारी के कंधों पर होगी. वह 10 मैचों में 672 रन बना चुके हैं लेकिन पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
सौराष्ट्र बनाम बंगाल

टीमें:

सौराष्ट्र : चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, कमलेश मकवाना, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, कुशंग पटेल, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, एवी बरोट, दिव्यराज चौहान, स्नेल पटेल, वंदित जीवराजानी, समर्थ भथारे हरविक देसाई (विकेटकीपर), किशन परमार, विश्वराज जडेजा, चेतन सकारिया, परम भूट

बंगाल : मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, अशोक डिंडा, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्टुप मजुमदार, अर्नब नंदी, सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ऋितिक चटर्जी, कौशिक घोष, मुकेश कुमार, सायन घोष, इशान पोरेल, निलकंत दास, अयान भट्टाचार्जी, अभिषेक रमन, बोडुपल्ली अमित, रित्विक चौधरी, प्रयास बर्मन, शाहबाज अहमद, करण लाल, आकाश दीप, श्रेयन चक्रवर्ती, काजी सैफी, रमेश प्रसाद

राजकोट : सौराष्ट्र ने गुजरात को जबकि बंगाल ने कर्नाटक को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. सौराष्ट्र की टीम पिछले आठ सीजन में चौथी बार फाइनल में पहुंची है जबकि बंगाल ने 1989-90 के बाद को कोई ट्रॉफी नहीं जीती है.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के नतीजे

पुजारा और साहा खेलेंगे फाइनल

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
पुजारा और साहा

फाइनल में भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की ओर से और रिद्धिमान साहा बंगाल की ओर से खेलते दिखाई देंगे.

जयदेव उनादकट पर होंगी नजरें

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
सर्वाधिक विकेट (रणजी ट्रॉफी, 2019-20)

सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ कुल 10 विकेट लिए थे. 28 साल के उनादकट रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक 65 विकेट हासिल कर चुके हैं, जोकि रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट है.

स्पिनर बिशन सिंह बेदी का तोड़ा रिकॉर्ड

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
बीसीसीआई का ट्वीट

उन्होंने इसके साथ डोडा गणेश के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज डोडा ने 198-99 में के रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा 62 विकेट लिए थे. उनादकट ने साथ ही रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी के 64 रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
सर्वाधिक रणजी ट्रॉफी में पहुंचने वाली टीमें

बंगाल में इन खिलाड़ियों से होंगी उम्मीदें

बल्लेबाजी में टीम को पुजारा और शेल्डन जैक्सन से काफी उम्मीदें होंगी. दूसरी तरफ, बंगाल के लिए युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल, मुकेश कुमार और आकाश दीप अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद भी अच्छा कर रहे हैं.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
अभिमन्यु ईश्वरन

टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी मनोज तिवारी के कंधों पर होगी. वह 10 मैचों में 672 रन बना चुके हैं लेकिन पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं.

Ranji Trophy Final 2019-20, Saurashtra vs Bengal
सौराष्ट्र बनाम बंगाल

टीमें:

सौराष्ट्र : चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, कमलेश मकवाना, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, कुशंग पटेल, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, एवी बरोट, दिव्यराज चौहान, स्नेल पटेल, वंदित जीवराजानी, समर्थ भथारे हरविक देसाई (विकेटकीपर), किशन परमार, विश्वराज जडेजा, चेतन सकारिया, परम भूट

बंगाल : मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, अशोक डिंडा, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्टुप मजुमदार, अर्नब नंदी, सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ऋितिक चटर्जी, कौशिक घोष, मुकेश कुमार, सायन घोष, इशान पोरेल, निलकंत दास, अयान भट्टाचार्जी, अभिषेक रमन, बोडुपल्ली अमित, रित्विक चौधरी, प्रयास बर्मन, शाहबाज अहमद, करण लाल, आकाश दीप, श्रेयन चक्रवर्ती, काजी सैफी, रमेश प्रसाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.