ETV Bharat / sports

धवन और ईशांत के दम पर दिल्ली ने लहराया जीत का परचम, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

शिखर धवन और ईशांत शर्मा के दम पर रणजी ट्रॉफी के मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया. इस सीजन में दिल्ली की ये पहली जीत है.

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 5:25 PM IST

SHIKHAR DHAWAN
SHIKHAR DHAWAN

नई दिल्ली : दिल्ली ने अपने दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों शिखर धवन और ईशांत शर्मा के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. इस सीजन में दिल्ली की ये पहली जीत है.

ईशांत ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. ईशांत से पहले धवन ने पहली पारी में 140 रन बनाकर दिल्ली को 284 रनों का स्कोर दिया. दिल्ली ने फिर हैदराबाद को पहली पारी में सिर्फ 69 रनों पर ढेर कर दिया और हैदराबाद को फॉलोऑन दिया.

बीसीसीआई का ट्वीट
बीसीसीआई का ट्वीट
दूसरी पारी में हैदराबाद ने तन्यम अग्रवाल (103) और मेहेदी हसन (71) के दम पर 198 रन बना दिल्ली को 84 रनों का मामूली लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को दिल्ली ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.दिल्ली ने दिन की शुरुआत 24 रनों पर बिना किसी नुकसान के ही थी. इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने कुणाल चंदेला (6) को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया. शिखर धवन (21) 46 के कुल स्कोर पर रवि किरण का शिकार बने.

यह भी पढ़ें- रिंग में मिली निखत को हार लेकिन 'हक की लड़ाई' कर बनीं मिसाल

नीतीश राणा (6) को भी रवि किरण ने आउट किया. ध्रूव शौरे ने 32 और जोंटी सिद्धू ने सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

नई दिल्ली : दिल्ली ने अपने दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों शिखर धवन और ईशांत शर्मा के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. इस सीजन में दिल्ली की ये पहली जीत है.

ईशांत ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. ईशांत से पहले धवन ने पहली पारी में 140 रन बनाकर दिल्ली को 284 रनों का स्कोर दिया. दिल्ली ने फिर हैदराबाद को पहली पारी में सिर्फ 69 रनों पर ढेर कर दिया और हैदराबाद को फॉलोऑन दिया.

बीसीसीआई का ट्वीट
बीसीसीआई का ट्वीट
दूसरी पारी में हैदराबाद ने तन्यम अग्रवाल (103) और मेहेदी हसन (71) के दम पर 198 रन बना दिल्ली को 84 रनों का मामूली लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को दिल्ली ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.दिल्ली ने दिन की शुरुआत 24 रनों पर बिना किसी नुकसान के ही थी. इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने कुणाल चंदेला (6) को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया. शिखर धवन (21) 46 के कुल स्कोर पर रवि किरण का शिकार बने.

यह भी पढ़ें- रिंग में मिली निखत को हार लेकिन 'हक की लड़ाई' कर बनीं मिसाल

नीतीश राणा (6) को भी रवि किरण ने आउट किया. ध्रूव शौरे ने 32 और जोंटी सिद्धू ने सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

Intro:Body:

धवन और ईशांत के दम पर दिल्ली ने लहराया जीत का परचम, हैदराबाद को 7 विकेटों से हराया





नई दिल्ली : दिल्ली ने अपने दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों शिखर धवन और ईशांत शर्मा के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. इस सीजन में दिल्ली की ये पहली जीत है.

ईशांत ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. ईशांत से पहले धवन ने पहली पारी में 140 रन बनाकर दिल्ली को 284 रनों का स्कोर दिया. दिल्ली ने फिर हैदराबाद को पहली पारी में सिर्फ 69 रनों पर ढेर कर दिया और हैदराबाद को फॉलोऑन दिया.

दूसरी पारी में हैदराबाद ने तन्यम अग्रवाल (103) और मेहेदी हसन (71) के दम पर 198 रन बना दिल्ली को 84 रनों का मामूली लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को दिल्ली ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दिल्ली ने दिन की शुरुआत 24 रनों पर बिना किसी नुकसान के ही थी. इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने कुणाल चंदेला (6) को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया. शिखर धवन (21) 46 के कुल स्कोर पर रवि किरण का शिकार बने.

नीतीश राणा (6) को भी रवि किरण ने आउट किया. ध्रूव शौरे ने 32 और जोंटी सिद्धू ने सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.