नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने राकेश बंसल को आपराधिक मामले में आरोपी पाए जाने के बाद उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है.
आपराधिक मामले में आरोपी
डीडीसीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मीडिया बयान पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, "डीडीसीए को बुधवार को जानकारी मिली की उसके उपाध्यक्ष राकेश बंसल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तुषार गुप्ता द्वारा धारा 138 एनआई के तहत आपराधिक मामले में आरोपी हैं."
उपाध्यक्ष बनने के लिए योग्य नहीं
बयान के मुताबिक, "इसके बाद डीडीसीए के मुख्य वित्तीय अधिकारी पी.सी. वैश ने 20 नवंबर को राकेश बंसल को पत्र लिख उनको उपाध्यक्ष पद से हटाए जाने की जानकारी दी और बताया कि नियमों के हिसाब से वो काउसिंलर/डीडीसीए की शीर्ष परिषद के उपाध्यक्ष बनने के लिए योग्य नहीं हैं."
मलिंगा का टी20 से संन्यास पर यू-टर्न, कहा- दो साल और खेल सकता हूं
इसके पहले डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि डीडीसीए के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद ने रजत का इस्तीफा मंजूर नहीं किया था और साथ ही सचिव विनोद तिहारा को हटाने से मना कर दिया था.
डीडीसीए चुनावों में सभी 12 सीटें जीते
रजत शर्मा को जुलाई 2018 में डीडीसीए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया उन्होंने विश्व कप जीतने वाले भारत के क्रिकेटर मदन लाल को हराया था. उनके समूह ने 30 जून को आयोजित डीडीसीए चुनावों में सभी 12 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. बंसल को अपने पक्ष में 48.87 प्रतिशत वोटों के साथ उपाध्यक्ष चुना गया था जबकि शर्मा ने इस पद को हासिल करने के लिए 54.40 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.