नई दिल्ली : इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स एक अगस्त को फ्रेंचाइजी के 2019 सत्र के अभियान को प्रदर्शित करते हुए एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज जारी करेगी. शनिवार को जारी एक बायन में कहा गया है कि 'इनसाइड स्टोरी' नाम की तीन भाग की सीरीज को जियो मंच पर जारी किया जाएगा.
इसमें टीम के खिलाड़ियों और कोचों के इंटरव्यू के साथ पहले कभी न देखे गए फुटेज शामिल होंगे. इस डॉक्यूमेंट्री में कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और रियान पराग जैसे सितारों के साथ सत्र में टीम के सफर को दिखाया गया है.
आठ टीमों की प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें पायदान पर रही थी. डॉक्यूमेंट्री के जारी करने के मौके पर राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेक लश मैकक्रिम ने कहा, "हम इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान दुनिया भर में रॉयल्स के फैंस और खेल प्रेमियों का मनोरंजन करने के लिए इस डॉक्यूमेंट्री को जारी करके खुश हैं."
इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है किस तरह टीम ने अंकतालिका में सातवें नंबर पर अपना सफर खत्म किया था. इस सीरीज पर काम पिछले मार्च से ही चल रहा था, रॉयल्स ने फिल्म क्रू को उनको फॉलो करने की इजाजत दे दी थी.
यह भी पढ़ें- शावर में घंटों रोता था.. नेपोटिज्म के तानों से हुए थे इमाम उल हक परेशान
रॉयल्स ने पिछले सीजन 14 मैचों में से पांच मैच जीते थे और 11 अंक कमाए थे. पहले छह मैचों में वे केवल एक मैच जीत सके थे और बटलर, स्टोक्स और आर्चर के जाने के बाद उनकी टीम बेहद कमजोर पड़ गई थी. अजिंक्य रहाणे भी कप्तानी में असफल रहे थे जिसके बाद उनको कप्तानी से हटा कर स्मिथ को कप्तान बनाया गया.