ETV Bharat / sports

द्रविड़ ने मुझसे कहा था, नेट्स पर ज्यादा बल्लेबाजी मत करो : रहाणे - राहुल द्रविड़

अजिंक्य रहाणे ने कहा, "राहुल भाई ने मुझे सीरीज से पहले फोन किया था, जब हम दुबई से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा, 'कोई भी दबाव न लेना, मैं जानता हूं कि तुम पहले टेस्ट के बाद कप्तानी कर रहे हो. किसी भी बात की चिंता मत करना."

Rahul Dravid told me not to practice much on nets says ajinkya rahane
Rahul Dravid told me not to practice much on nets says ajinkya rahane
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:45 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे को सलाह दी थी कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी न करें और कप्तानी करते हुए भी खुद पर दबाव हावी न होने दें. रहाणे ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में मिली आठ विकेट की हार के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे. इसके बाद सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी.

ये भी पढ़े: अपने गृहनगर में हुए स्वागत से अति आनंदित, बेहद हैरान: टी नटराजन

रहाणे ने कहा, "राहुल भाई ने मुझे सीरीज से पहले फोन किया था, जब हम दुबई से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा, 'कोई भी दबाव न लेना, मैं जानता हूं कि तुम पहले टेस्ट के बाद कप्तानी कर रहे हो. किसी भी बात की चिंता मत करना. बस मानसिक रूप से मजबूत रहना. नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी मत करना, राहुल भाई से ऐसी सलाह (बल्लेबाजी का अभ्यास न करने) की आप उम्मीद नहीं करते."

रहाणे के टीम की कमान संभालने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था और ब्रिस्बेन में भारत ने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज 2-1 से जीत ली.

रहाणे ने आगे कहा, "राहुल भाई को बल्लेबाजी करना पसंद है, और वो खुद ऐसे थे कि मैंने ये गलती की है. और उन्होंने मुझे कहा, 'नेट्स में ज्यादा बैटिंग मत करना, तुम्हारी तैयारी सही है, तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो. तो कोई दबाव मत लेना. बस इतना ही सोचो कि तुम टीम का नेतृत्व कैसे करोगे, खिलाड़ियों को तुम कैसे विश्वास दोगे. परिणाम की चिंता मत करना, ये खुद ही सही होंगे.' द्रविड़ से हुई इस बातचीत ने मेरा काम और आसान कर दिया."

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे को सलाह दी थी कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी न करें और कप्तानी करते हुए भी खुद पर दबाव हावी न होने दें. रहाणे ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में मिली आठ विकेट की हार के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे. इसके बाद सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी.

ये भी पढ़े: अपने गृहनगर में हुए स्वागत से अति आनंदित, बेहद हैरान: टी नटराजन

रहाणे ने कहा, "राहुल भाई ने मुझे सीरीज से पहले फोन किया था, जब हम दुबई से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा, 'कोई भी दबाव न लेना, मैं जानता हूं कि तुम पहले टेस्ट के बाद कप्तानी कर रहे हो. किसी भी बात की चिंता मत करना. बस मानसिक रूप से मजबूत रहना. नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी मत करना, राहुल भाई से ऐसी सलाह (बल्लेबाजी का अभ्यास न करने) की आप उम्मीद नहीं करते."

रहाणे के टीम की कमान संभालने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था और ब्रिस्बेन में भारत ने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज 2-1 से जीत ली.

रहाणे ने आगे कहा, "राहुल भाई को बल्लेबाजी करना पसंद है, और वो खुद ऐसे थे कि मैंने ये गलती की है. और उन्होंने मुझे कहा, 'नेट्स में ज्यादा बैटिंग मत करना, तुम्हारी तैयारी सही है, तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो. तो कोई दबाव मत लेना. बस इतना ही सोचो कि तुम टीम का नेतृत्व कैसे करोगे, खिलाड़ियों को तुम कैसे विश्वास दोगे. परिणाम की चिंता मत करना, ये खुद ही सही होंगे.' द्रविड़ से हुई इस बातचीत ने मेरा काम और आसान कर दिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.