दुबई : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन का सपना पूरा हो गया. उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मंगलवार को एमएस धोनी का विकेट चटकाया था. मैच की शुरुआत होते ही सीएसके ने सैम करन को फाफ डु प्लेसिस के साथ भेज कर चौंकाया था.
हालांकि ये प्लान काम नहीं कर सका, डु प्लेसिस 0 पर आउट हो गए, फिर शेन वॉटसन आए. करन ने 21 गेंदों का सामना कर 31 रन बनाए और फिर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए. वॉटसन (42) और रायडू (41) ने 81 रनों की साझेदारी निभाई फिर धोनी पांचवें नंबर पर आए और 13 गेंदों पर 21 रन बना कर आउट हो गए. 19वें ओवर में धोनी की पारी खत्म हो गई. उनको टी नटराजन ने आउट कर दिया था. एक छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर धोनी केन विलियमसन को कैच थमा बैठे.
-
Well done da @Natarajan_91 👏👏 . Great moment for you.🔥🔥 https://t.co/pJz2gkwXqK
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Well done da @Natarajan_91 👏👏 . Great moment for you.🔥🔥 https://t.co/pJz2gkwXqK
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 13, 2020Well done da @Natarajan_91 👏👏 . Great moment for you.🔥🔥 https://t.co/pJz2gkwXqK
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 13, 2020
इस मैच के बाद आर अश्विन ने नटराजन की तारीफ में एक ट्वीट लिखा. उन्होंने लिखा- बहुत अच्छे दा. बहुत शानदार लम्हा आपके लिए.
यह भी पढ़ें- क्यों सैम करन ने की थी SRH के खिलाफ ओपनिंग? CSK कोच ने दिया जवाब
गौरतलब है कि तमिलनाडु के नटराजन ने इस आईपीएल सीजन डेथ ओवर में काफी प्रभावित किया है. वे यॉर्कर किंग के नाम से जाने जा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने के बाद से नटराजन ने ही टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व किया है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ 41 रन देकर 2 विकेट लिए. अब तक इस सीजन में वे 9 विकेट ले चुके हैं.