हैदराबाद : टेस्ट जर्सी पर खिलाड़ी का नाम और जर्सी नंबर लिखने पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कोई इसकी तरफदारी कर रहा है तो कोई इसके खिलाफ है. लेकिन तीसरे तरह की प्रतिक्रिया भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन की ओर से आई है. उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा है कि क्या स्वेटर्स पर भी नंबर लिखे होने चाहिए.
आर अश्विन ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा - क्या स्वेटर्स पर भी नंबर लिखे होने चाहिए? इस पर फैंस ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा है कि ये नियम ला कर टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद किया गया है. किसी ने लिखा कि स्वेटर्स पर भी नंबर होने चाहिए.
-
Should the sweaters have numbers on them too??#ashes2019 #WorldTestChampionship
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Should the sweaters have numbers on them too??#ashes2019 #WorldTestChampionship
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 2, 2019Should the sweaters have numbers on them too??#ashes2019 #WorldTestChampionship
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 2, 2019
यह भी पढ़ें- ICC ने जारी की विमेंस टी-20 रैंकिंग, एलिस पेरी बनीं नंबर-1 ऑलराउंडर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी है, टेस्ट क्रिकेट में जर्सी पर नाम और नंबर लिखना इसी सीरीज के साथ शुरू हुई है. टेस्ट क्रिकेट की 142 साल के इतिहास में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ऐसे दो देश बने हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में नाम और नंबर वाली जर्सी पहनी हो.