ETV Bharat / sports

CSK है सभी टीमों से अलग.. रैना और अश्विन ने बताया कारण

रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि धोनी बाकी खिलाड़ियों से दबाव ले लेते हैं, जबकि सुरेश रैना का मानना है कि फ्रेंचाइजी हर एक खिलाड़ी को परिवार की तरह मानती है और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर मदद करती है.

सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी
सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:02 PM IST

चेन्नई : दो भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और रविचंद्र अश्विन ने इंस्टाग्राम पर बात करते हुए बताया कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स बाकी की आईपीएल टीमों से अलग है. रैना अभी भी आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं, जबकि अश्विन अब दिल्ली कैपिटल्स में पहुंच गए हैं.

चेन्नई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने तीन बार लीग का खिताब अपने नाम किया है और 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है.

अश्विन को लगता है कि धोनी बाकी खिलाड़ियों से दबाव ले लेते हैं, जबकि रैना का मानना है कि फ्रेंचाइजी हर एक खिलाड़ी को परिवार की तरह मानती है और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर मदद करती है.

सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी
सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी
अश्विन ने कहा, "चेन्नई में माही भाई की मौजूदगी से दबाव हट जाता है, क्योंकि जिस तरह से हमने जीतें हासिल की हैं वह टीम की एकता के कारण है."रैना ने कहा, "फ्रेंचाइजी हर खिलाड़ी का ध्यान रखती है. वह उनके परिवार का भी ध्यान रखती है. इसलिए मुझे लगता है कि जब दो साल बाद हम लौटे तो हमने खिताब जीता. हमारे परिवार वहां थे, बच्चे वहां थे. आप जानते हैं कि चीजें किस तरह से चलती हैं. हमने काफी सारे मैच खेले और सफर किया और बच्चों के रहने से हमें शांत रहने में मदद मिली."

यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस के कारण BCCI ने दिया टेस्ट चैंपियनशिप स्थगित करने का सुझाव

रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान हरभजन सिंह ने भी कहा, “चेन्नई बहुत रिलेक्स टीम है, उसमें खेलते हुए बहुत दबाव नहीं रहता. जबकि मुंबई की तरफ से खेलते हुए दबाव रहता है. इस बात का दबाव की आपको मैच जीतना ही है. चेन्नई में इस तरह का दबाव नहीं है. कई बार तो हमें अहसास ही नहीं होता कि हम कोई मैच खेले हैं. दोनों टीमों के पास अच्छा संयोजन है. मैंने अपने साल इन दोनों टीमों के साथ ही बिताए हैं.”

चेन्नई : दो भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और रविचंद्र अश्विन ने इंस्टाग्राम पर बात करते हुए बताया कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स बाकी की आईपीएल टीमों से अलग है. रैना अभी भी आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं, जबकि अश्विन अब दिल्ली कैपिटल्स में पहुंच गए हैं.

चेन्नई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने तीन बार लीग का खिताब अपने नाम किया है और 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है.

अश्विन को लगता है कि धोनी बाकी खिलाड़ियों से दबाव ले लेते हैं, जबकि रैना का मानना है कि फ्रेंचाइजी हर एक खिलाड़ी को परिवार की तरह मानती है और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर मदद करती है.

सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी
सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी
अश्विन ने कहा, "चेन्नई में माही भाई की मौजूदगी से दबाव हट जाता है, क्योंकि जिस तरह से हमने जीतें हासिल की हैं वह टीम की एकता के कारण है."रैना ने कहा, "फ्रेंचाइजी हर खिलाड़ी का ध्यान रखती है. वह उनके परिवार का भी ध्यान रखती है. इसलिए मुझे लगता है कि जब दो साल बाद हम लौटे तो हमने खिताब जीता. हमारे परिवार वहां थे, बच्चे वहां थे. आप जानते हैं कि चीजें किस तरह से चलती हैं. हमने काफी सारे मैच खेले और सफर किया और बच्चों के रहने से हमें शांत रहने में मदद मिली."

यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस के कारण BCCI ने दिया टेस्ट चैंपियनशिप स्थगित करने का सुझाव

रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान हरभजन सिंह ने भी कहा, “चेन्नई बहुत रिलेक्स टीम है, उसमें खेलते हुए बहुत दबाव नहीं रहता. जबकि मुंबई की तरफ से खेलते हुए दबाव रहता है. इस बात का दबाव की आपको मैच जीतना ही है. चेन्नई में इस तरह का दबाव नहीं है. कई बार तो हमें अहसास ही नहीं होता कि हम कोई मैच खेले हैं. दोनों टीमों के पास अच्छा संयोजन है. मैंने अपने साल इन दोनों टीमों के साथ ही बिताए हैं.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.