प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान क्विंटन डि कॉक मेडिकल एडवाइज के तहत आगामी घरेलू टी-20 टूर्नामेंट से 'मेंटल हेल्थ' ब्रेक लेने वाले हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी एंड्रियू ब्रीट्जके ने कहा है कि डि कॉक क्रिकेट से कुछ हफ्तों के लिए विराम लेंगे.
ब्रीट्जके ने कहा, "साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका उनको इस दौरान सपोर्ट करेगा."
साउथ अफ्रीका क्रिकेटर ऑफ द इयर 2020 क्विंटन पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अपने देश लौटे हैं. इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने बल्लेबाजी में काफी संघर्ष किया और उनकी कप्तानी की भी काफी आलोचना की गई थी.
हाल ही में डि कॉक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था जिसके बाद को अपने देश की टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए थे. उन्होंने टेस्ट में कप्तानी के लिए सिर्फ इसलिए हामी भरी थी क्योंकि वो एक सीमित समय के लिए था. पिछले महीने उन्होंने खुल कर इस बात का भी जिक्र किया था कि वो बायो बबल में रह कर काफी परेशान हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : केरला के खिलाफ पूरे 3 तीन अंक लेना चाहेगा हैदराबाद
उन्होंने कहा था, "बबल की बात करें तो ये बहुत परेशान करने वाली चीज है, कई सारी छोटी छोटी चीजें आपके दिमाग में चलती हैं जिसके आप आदी नहीं होते हो. क्वारंटाइन के कारण बबल टूर को लंबा कर देते हैं. निर्धारित समय के लिए आपको अपने कमरे में रहना होता है. आप तब ही बाहर जा सकते हो जब आपको सुरक्षित घोषित कर दिया जाता है. ये बेचैन करने वाला है, मुझे नहीं पता ये कबतक चलने वाला है."