कराची, पाकिस्तान: 34 वर्ष की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्पिनर नौमान अली के 5-35 और यासिर शाह के 4-79 के प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने शुक्रवार को कहा कि उनके पक्ष को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए "मानसिक रूप से मजबूत" होने की जरूरत है, क्योंकि मेजबान ने शुक्रवार को चार दिनों के भीतर सात विकेट से पहला टेस्ट जीता.
ये भी पढ़े: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद
जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा, "सच कहूं तो पहली पारी में 220 रन बनाना काफी नहीं था और यहां हम अपने आप को उम्मीदों पर खरा साबित नहीं कर सके."
उन्होंने आगे कहा, "पहली पारी में हमने वास्तव में उन्हें अपने विकेट दिए इसलिए मुझे लगता है कि हम अगले मैच में बेहतर करेंगे. दूसरी पारी थोड़ी बेहतर थी. लेकिन ये खेल का हिस्सा है. आपको एक या दो मौके ही मिलेंगे. तो, ये ठीक होगा कि हम बस वापस से दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हो रहे हैं. बस मानसिक रूप से मजबूत होकर वापस आएंगे."
डी कॉक ने कहा, "हम आगे थे, लेकिन ये वास्तव में वैसा नहीं था जैसा हम चाहते थे. हम उस विकेट पर 220 रन नहीं बनाना चाहते थे. पहली पारी काफी अच्छी नहीं थी, खासकर जब आप बल्लेबाजी का विकल्प चुनते हैं. सबसे पहले, आपको एक बड़ी पहली पारी के स्कोर की आवश्यकता होती है. जाहिर तौर पर, यह हमारी गेंदबाजी पारी की शानदार शुरुआत थी. लेकिन ये दूसरी बात है ... हमने पहली पारी में अच्छा केल नहीं दिखाया."
पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर डी कॉक ने कहा, "ये वास्तव में गेंदबाजों की वजह से नहीं हुआ है ये बल्लेबाजों की वजह से हुआ है. यहीं पर इंतर पैदा हो गया. जिस तरह से उन्होंने स्पिन खेला, जिस तरह से हमने अपनी पहली पारी में खेला और फिर बाद में अपनी दूसरी पारी में भी उससे फर्क पड़ा. मुझे लगता है कि ये बड़ी बात थी (कमजोरी के संदर्भ में),"