ETV Bharat / sports

रहाणे की शारीरिक भाषा में आक्रामकता का अभाव लेकिन रणनीति में नहीं : गावस्कर

महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली कुछ ज्यादा ही भावुक और विरोधी के चेहरे के सामने होते है. जबकि रहाणे कुछ ज्यादा ही शांत है, उनके शरीर की भाषा में आक्रामकता का अभाव है लेकिन उनकी रणनीति में नहीं.

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 5:36 PM IST

मेलबर्न: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान अपनी रणनीति को लेकर काफी आक्रामक हैं.

गावस्कर ने कहा, "रहाणे टेस्ट मैच में अच्छा कर रहे है. वह एक कप्तानी पारी खेल रहे है और खुद को फ्रंट से लीड कर रहे हैं. हर कोई उनकी कप्तानी, उनकी फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी बदलाव की तारीफ कर रहा है. मैं उनसे सहमत हूं. वह शांत हैं."

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली के साथ रहाणे की तुलना करते हुए गावस्कर ने कहा कि दाएं हाथ का बल्लेबाज कप्तान के रूप में अपनी रणनीति को लेकर काफी आक्रामक है.

उन्होंने कहा, "विराट (कोहली) कुछ ज्यादा ही भावुक और विरोधी के चेहरे के सामने होते है. रहाणे कुछ ज्यादा ही शांत है. उनके शरीर की भाषा में आक्रामकता का अभाव है लेकिन उनकी रणनीति में नहीं. वह कप्तान के रूप में अपनी रणनीति को लेकर काफी आक्रामक है. हमने देखा कि लेग-गली, स्लिप और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग (शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान) के साथ फील्ड प्लेसिंग में वह काफी आक्रामक थे."

यूजी-धनश्री ने शेयर की अपनी संगीत सेरेमनी की Pics, दोनों ने लिखा प्यारा कैप्शन

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

32 वर्षीय रहाणे के नाबाद 104 रनों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त दिला दी है.

रहाणे की यह कप्तानी पारी उस समय आई जब भारत, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 195 रनों के जवाब में तीन विकेट 64 रनों पर ही खो चुकी थी. रहाणे ने हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.

मेलबर्न: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान अपनी रणनीति को लेकर काफी आक्रामक हैं.

गावस्कर ने कहा, "रहाणे टेस्ट मैच में अच्छा कर रहे है. वह एक कप्तानी पारी खेल रहे है और खुद को फ्रंट से लीड कर रहे हैं. हर कोई उनकी कप्तानी, उनकी फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी बदलाव की तारीफ कर रहा है. मैं उनसे सहमत हूं. वह शांत हैं."

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली के साथ रहाणे की तुलना करते हुए गावस्कर ने कहा कि दाएं हाथ का बल्लेबाज कप्तान के रूप में अपनी रणनीति को लेकर काफी आक्रामक है.

उन्होंने कहा, "विराट (कोहली) कुछ ज्यादा ही भावुक और विरोधी के चेहरे के सामने होते है. रहाणे कुछ ज्यादा ही शांत है. उनके शरीर की भाषा में आक्रामकता का अभाव है लेकिन उनकी रणनीति में नहीं. वह कप्तान के रूप में अपनी रणनीति को लेकर काफी आक्रामक है. हमने देखा कि लेग-गली, स्लिप और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग (शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान) के साथ फील्ड प्लेसिंग में वह काफी आक्रामक थे."

यूजी-धनश्री ने शेयर की अपनी संगीत सेरेमनी की Pics, दोनों ने लिखा प्यारा कैप्शन

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

32 वर्षीय रहाणे के नाबाद 104 रनों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त दिला दी है.

रहाणे की यह कप्तानी पारी उस समय आई जब भारत, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 195 रनों के जवाब में तीन विकेट 64 रनों पर ही खो चुकी थी. रहाणे ने हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.

Last Updated : Dec 27, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.