हैदराबाद: अपराजित और बेखौफ खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
बड़े मैचों के दबाव से उबरकर करीब 75,000 से अधिक प्रशंसकों के सामने होने वाले इस फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम अपने 2017 के विश्व कप फाइनल में मिले परिणाम को बदलकर एक नया इतिहास रचने मैदान पर उतरेगी.
इस खास मौके पर ETV BHARAT ने भी क्रिकेट फैंस से ये जाना कि वो कितने उत्साहीत है टीम इंडिया को फाइनल में खेलता देखकर. हैरानी की बात है कि कुछ लोगों में इस मेगा फाइनल और महिला क्रिकेट को लेकर खासा उतसाह है वो रविवार को होने वाला ये मुकाबला जरुर देखेंगे.
क्रिकेट फैंस के बीच हमने ये भी जाना कि भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना, युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के फैंस के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रशंसक भी फाइनल मैच का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया चार बार टी-20 विश्व कप पर कब्जा कर चुकी है. वहीं भारतीय टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम ने इससे पहले तक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को महिला दिवस वाले दिन खेला जाएगा. ये मैच दोपहर को 12:30 बजे शुरु होगा.